बॉलीवुड की धाकड़ और बेबाक अदाकारा कंगना रनौत अपने भड़कीले बयानों के चलते कई बार विवादों में फंस चुकी हैं। लेकिन चाहे बात कुछ भी हो कंगना हर बार अपनी बात को रखने में ना तो हिचकिचाती और न ही घबराती हुई नज़र आई हैं। साल 2020 में कंगना का मुंबई वाले घर का एक हिस्सा BMC ने गिरा दिया था।
जिसे लेकर कंगना काफी भड़की थीं और उन्होंने खुलकर कई बड़े बयान भी दिए थे। उसी साल शिवसेना नेता संजय राउत के साथ उनके विवाद के बाद उन्हें वाई-प्लस सुरक्षा भी दी गई थी और उनके लिए हर नियमो को बराबर रखा गया था। सोशल मीडिया पर कंगना के फैंस अक्सर उनसे मुआवजे को लेकर सवाल खड़े करते रहते हैं।
सितंबर, साल 2020 में उन्हें नोटिस जारी करने के एक दिन बाद बीएमसी ने कंगना के घर-ऑफिस में इललीगल कंस्ट्रक्शन के चलते कुछ हिस्सा तोड़ दिया था। उस वक्त कंगना और महाराष्ट्र की शिवसेना के बीच जुबानी जंग भी छिड़ गई थी। ऐसे में हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कंगना ने घर के एक हिस्से को तोड़े जाने के बदले मुआवजे को लेकर सवाल किया। जिसपर कंगना ने जो कहा वह सुनकर उनके फैंस काफी खुश हो जाएंगे और उन्हें ज़रूर अप्रिशिएट करेंगे।
मुआवज़ा लेने से किया इंकार
कंगना के मुताबिक उन्हें कोई मुआवजा नहीं मिला है, बल्कि वे उन्हें एवलुएटर भेजने वाले थे। इसलिए अब वह शिंदे जी (वर्तमान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ संभाजी शिंदे) से मिली। जिसके बाद कंगना ने आगे कहा कि, “आप ही लोग मुझे कुज एवलुएलेशन भेजिए. मैं किसी को नहीं चाहती, जिसने करदाताओं के पैसे का दुरुपयोग किया है, मुझे और मुआवजा नहीं चाहिए, यह ठीक है।”
अपनी बात को पूरा करते हुए उन्होंने आगे कहा, “अदालत ने कहा है कि उन्हें मुझे जो भी मुआवजा देना है, लेकिन जैसा मैंने कहा, उन्होंने मूल्यांकनकर्ताओं को कभी नहीं भेजा और मैंने मांग नहीं की क्योंकि मैं इसके करदाताओं के पैसे को जानती हूं और मुझे इसमें से कुछ भी नहीं चाहिए.”
कंगना रनौत वर्क फ्रंट
वही अब काम की बात करे तो कंगना रनौत फिलहाल चंद्रमुखी 2 पर काम कर रही हैं। ये फिल्म पी वासु स्टारर फिल्म हिट तमिल हॉरर कॉमेडी चंद्रमुखी का अगला हिस्सा है। इस फिल्म में रजनीकांत और ज्योतिका भी अहम किरदार में नजर आने वाले हैं। उसके अलावा अनुपम खेर, महिमा चौधरी जैसे बड़े अभिनेताओं संग कंगना अपनी आगामी फिल्म ‘इमरजेंसी’ के लिए भी पूरी तरह से तैयार हैं। यह फिल्म इसी साल बड़े पर्दे पर उतरेगी।