आखिर क्यों देवोलीना भट्टाचार्जी की शादी को यूजर्स ने बताया लव जिहाद,कहा- शादी नहीं प्रैंक है - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आखिर क्यों देवोलीना भट्टाचार्जी की शादी को यूजर्स ने बताया लव जिहाद,कहा- शादी नहीं प्रैंक है

छोटे परदे की फेमस बहु कही जाने वाली देवोलीना भट्टाचार्जी आखिर अब रियल लाइफ में भी बहु बन

छोटे परदे की फेमस बहु कही जाने वाली देवोलीना भट्टाचार्जी आखिर अब रियल लाइफ में भी बहु बन ही गयी हैं। दरअसल हाल ही में देवोलीना भट्टाचार्जी  ने अपने जिम ट्रेनर शहनवाज शेख के साथ शादी रचाई हैं। वही एक्ट्रेस ने जिस तरह गुपचुप तरीके से शादी रचाई थी। उससे आज भी उनके फैंस शॉक में हैं। उन्हें आज भी ऐसा लगता हैं की ये शादी नहीं प्रैंक हैं। 
1671177250 311580287 938148597143987 9063408492755469707 n
दरअसल देवोलीना लगातार अपने सोशल मीडिया पर अपने शादी की तस्वीरें डाल रही थी। लेकिन शादी किस्से हो रही यह किसी को  पता नहीं चला पा रहा था। वही आखिरकार एक्ट्रेस ने खुद इस बात का खुलासा किया की उन्होंने अपने जिम ट्रेनर शाहनवाज शेख के साथ शादी रचाया हैं। वही देवोलीना के फैंस तो अभी तक इस बात को स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं की देबो ने शादी कर ली हैं। वही लोग और भी ज्यादा चौंक गए जब उन्हें पता चला की देवोलीना ने इंटर रिलीजन मैरिज की है।
1671177267 319533674 393656976257384 3219081083009196577 n
देवोलीना भट्टाचार्जी अपने शादी के वीडियो में काफी खुश नजर आ रही है। उन्होंने गार्डन एरिया में शूट किया गया एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके दोस्त विशाल सिंह, पति शहनवाज शेख समेत और भी लोग मजे लेते नजर आ रहे हैं। दरअसल, देवोलीना ने इंस्टाग्राम रील पर वायरल हो रहे सॉन्ग ‘पतली कमरिया आय हाय’ पर डांस किया है और इसी का वीडियो उन्होंने शेयर किया है। इस वीडियो में शहनवाज शेख के साथ उनके सभी दोस्त खूब मौज मस्ती कर रहे हैं। इसी वीडियो पर फैंस के कमेंट्स भी मजेदार हैं।

1671177448 capture dcw
1671177346 capture love jihad
जहां इस वीडियो कमेंट हुए एक यूजर ने विशाल सिंह के लिए लिखा ‘भाई तेरे साथ तो स्कैम हो गया। देवोलीना ने किया।’ तो वही एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ये क्या चल रहा है कुछ समझ नहीं आ रहा प्यार विशाल से और शादी किसी और से, तो वही एक यूजर ने तो देवोलीना और शहनवाज की शादी को लव जिहाद बताया है। उन्होंने कहा, ‘एक और लव जिहाद। एक यूजर ने फिरकी लेते हुआ कहा- मुझे नहीं लगता है की शादी हुई भी,कुछ दिन फिर कहेंगे ये तो प्रैंक था। 
1671177297 319476139 1327613254732374 1689036699432795993 n
1671177467 capturevfc
1671177321 capture rgv
1671177329 capture
वही लगातार देवोलीना के तस्वीरों पर यूजर्स इस तरह के कमेंट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। और एक्ट्रेस की खूब मजे लेते हुए भी दिख रहे हैं। वही शादी के बाद एक्ट्रेस लगातार अपनी तस्वीरें अपने पति और अपने दोस्तों के साथ शेयर करती हुई दिख रही हैं। 
1671177379 319912267 1336945503776239 6907424534793141252 n
जिसमे एक्ट्रेस काफी सुन्दर और काफी खुश दिख रही हैं। वही कुछ तस्वीरों में देवोलीना अपने पति के ऊपर खूब प्यार बरसाती हुई भी दिख रही है- देवोलीना ने फोटो अपलोड कर कैप्शन में लिखा है- आप हमारी जान बन गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।