आखिर क्यों Vijay Verma के 'Lust Stories 2' को परिवार संग देखने की सलाह पर इतने आग-बबूला हुए फैंस, बोले- 'घर से निकलवाने का प्लान है' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आखिर क्यों Vijay Verma के ‘Lust Stories 2’ को परिवार संग देखने की सलाह पर इतने आग-बबूला हुए फैंस, बोले- ‘घर से निकलवाने का प्लान है’

जल्द ही बॉलीवुड के इन रुमर्ड कपल विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया की फिल्म लस्ट स्टोरीज़ २ रिलीज़

विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया पिछले काफी समय से अपने गुप-चुप रिश्ते को लेकर खूब सुर्खियों में बने हुए हैं. दोनों को कई बार एक दूसरे संग डिनर डेट्स पर भी देखा जा चूका हैं और तो और अब तो इनकी फिल्म भी आने की तैयारी पर हैं। जिस बीच दोनों ने अपने रिलेशनशिप को कबूला है. अब ये कपल अपनी अपकमिंग वेब सीरीज ‘लस्ट स्टोरिज 2’ के प्रमोशन में जुट गया है. ये वही सीरीज है जिसमें तमन्ना भाटिया ने अपनी 18 साल पुरानी नो-किसिंग पॉलिसी को तोड़ा है और विजय वर्मा के साथ रोमांटिक सीन किए हैं.
1687687919 355276624 646509524170696 6251013349298366487 n
हाल ही में जब विजय वर्मा ने वेब सीरीज का प्रमोशन करते हुए इसे परिवार के साथ देखने की सलाह दी, तो सोशल मीडिया पर यूजर्स भड़क गए और विजय वर्मा को खूब खरी खोटी सुना दी लेकिन आखिर ऐसी क्या बात थी जिस पर फैंस इतना भड़क उठे.
विजय वर्मा ने लस्ट स्टोरिज 2 को फैमिली संग देखने की दी सलाह 

नेटफ्लिक्स और विजय वर्मा के कोलाब से इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में विजय वर्मा दर्शकों को इंटीमेट सीन फास्ट फॉरवर्ड न करके फैमिली के साथ देखने का सुझाव देते हैं. वो दर्शकों से रोमांटिक सीन फास्ट फॉरवर्ड न करके और बिना डर या शर्म के साथ अपने परिवार के साथ देखने की सलाह देते हैं. वो वीडियो में बोलते नजर आ रहे हैं, ‘सब वासना ही है. सबने फील किया है. आपके माताश्री-पिताश्री, दादा-दादी, अंकल-आंटी, मधुमक्खियां, तितलियां, राज और सिमरन. तो इस बार खुल्लम-खुल्ला, सब के साथ पॉपकॉर्न बनाकर लस्ट स्टोरीज 2 बैठकर देखें.’ 
सोशल मीडिया पर आग बबूला हुए फैंस 
1687687953 3acfd23eb49e7326336b1484cfa120cf1687684632653742 original
जैसे ही विजय वर्मा की ये वीडियो सामने आई नहीं के फैंस का इस पर सैलाब उम्दा नहीं। सोशल मीडिया पर नेटिजन्स का गुस्सा फूट पड़ा. फैंस अब लस्ट स्टोरिज 2 की टीम पर निशाना साध रहे हैं. एक फैन ने इसपर कमेंट करते हुए लिखा, ‘ऐसी घटिया सीरीज भारतीय समाज के चेहरे पर फेंकी गई है. ऐसी सामग्री के नाम पर सॉफ्ट पोर्न बेचना जिसका कोई मनोरंजन मूल्य नहीं है.’
1687688022 screenshot 3
वहीं एक अन्य फैन ने लिखा, ‘ये भारत है यहां शर्म सिर्फ दिखने के लिए नहीं होती, क्योंकि लोगों को ऐसा लगता है. आधुनिक होने का मतलब अपनी संस्कृति और बड़ों के प्रति सम्मान को भूलना नहीं है. आपको और आपके साथियों को अपने माता-पिता और बड़ों के साथ इन इंटीमेट सीन को देखते हुए रील पोस्ट करनी चाहिए और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए कहना चाहिए.’ वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, ‘वो हम लोगों को बेघर बनाने की प्लानिंग कर रहा है.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।