आखिर क्यों Sushant Singh Rajput को याद कर फूट-फूटकर रोई Smriti Irani, एक्टर की मौत पर सामने आया था ऐसा रिएक्शन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आखिर क्यों Sushant Singh Rajput को याद कर फूट-फूटकर रोई Smriti Irani, एक्टर की मौत पर सामने आया था ऐसा रिएक्शन

केंद्राय मंत्री स्मृति ईरानी ने बताया कि सुशांत की मौत की खबर सुनकर वह कैसे दंग रह गई

केंद्राय मंत्री और पूर्व टीवी एक्ट्रेस रह चुकी स्मृति ईरानी हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत को लेकर बात करती हुई नज़र आई लेकिन आपके मन में भी एक सवाल ज़रूर उठ रहा होगा की आखिर दिवगंत एक्टर की मौत के इतने सालो बाद ही क्यों? तो चलिए आज हम आपको बताते हैं की आखिर ऐसा क्या हुआ जो स्मृति ने सुशांत को किया याद। 
1679814781 smritiirani1679813909390
एक्टर के बारे में बात करने के दौरान स्मृति, सुशांत को याद कर फूट-फूटकर रोती नजर आईं। स्मृति ने एक नए इंटरव्यू में सुशांत के बारे में बात करते हुए बताया कि उनकी मौत की खबर के बाद से वह खुद से लगातार एक ही सवाल कर रही थीं,’उसने मुझे फोन क्यों नहीं किया?’इस दौरान उनके आंसू भी छलक पड़े। साथ ही स्मृति ने ये भी बताया कि सुशांत के बारे में खबर होने के बाद उन्होंने सीधा अमित साध से संपर्क किया था। इस दौरान उन्हें अमित का खयाल आया और बस यही सोचकर उन्होंने अमित को फोन किया कि कहीं वो कोई ‘बेवकूफी’ न कर बैठें। 
1679814792 screenshot 4
नीलेश मिश्रा को दिए एक इंटरव्यू में सुशांत को याद करते हुए स्मृति कहती हैं कि – ‘जिस दिन सुशांत की मौत हुई मैं वीडियो कॉन्फ्रेंस पर थी. उस वक्त दिमाग में कुछ और चल रहा था तो मैंने कहा कि बंद करो ये सब. उस वक्त मैं खुद से पूछ रही थी कि उसने मुझे फोन क्यों नहीं किया? एक बार उसे मुझे फोन करना चाहिए था. उसे मैंने कहा भी था कि तुम खुद को खत्म मत कर लेना.’
कैसे सुशांत की इतनी खास थी स्मृति 
1679814806 web smriti irani sushant singh rajput 202303251154196338
दिवगंत एक्टर सुशांत और स्मृति के शो के सेट्स आसपास ही थे। सूचना और प्रसारण मंत्रालय संभालने के दौरान स्मृति ने सुशांत को IFFI पर मास्टर क्लास के लिए भी आमंत्रित किया था। साथ ही स्मृति अमित साध को भी जानती थीं। उन्होंने बताया कि सुशांत की मौत की खबर के बाद जब उन्होंने अमित को फोन मिलाया तो वह काफी दुखी थे। 
1679814813 smriti irani 1
अमित ने तब उनसे कहा था कि ‘मैं यहां नहीं रहना चाहता. ये उसने क्या कर लिया.’ स्मृति ने जब सुशांत की लाइफ और परेशानी को लेकर उनसे सवाल किया था तो अमित ने स्मृति से उल्टा सवाल किया था- क्या आपको कोई दूसरा काम नहीं है? इस पर स्मृति ने जवाब में कहा था- ‘है, पर अभी चलो फिर भी बात करते हैं.’उसके बाद अमित और स्मृति ईरानी ने करीब 6 घंटे फोन पर बात की थी। 
कैसे हुई थी सुशांत की मौत 
1679814864 sushant singh rajput photoshoot 31374fb4 1a0a 11eb aaf6 cc648d414a4d 1672059140811 1672059140811
बता दे कि फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून 2020 को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी, लेकिन एक्टर की मौत के बाद अक्सर कहा जाता रहा कि ये सुसाइड नहीं बल्कि एक मर्डर है लेकिन काफी जाँच-पड़ताल के बाद भी इस केस में हत्या जैसा कोई सुराख़ हाथ नहीं लग पाया था कई सालो तक इस केस को ओपन रख इसकी अंदर तक जांच की गई लेकिन कुछ हाथ ना लग पाने के चलते इसे महज़ एक सुसाइड केस घोषित कर दिया गया था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।