बॉलीवुड इंडस्ट्री एक ऐसी इंडस्ट्री है जिसके अंदर कई राज छिपे हुए हैं। कुछ राज अच्छे होते है तो वही कुछ राज बेहद ही कड़वे भी होते हैं। हालांकि ऐसी कई राज बी-टाउन के हर एक सितारें के अंदर भरा पड़ा होगा। कुछ स्टार्स इसे व्यक्त कर देते है तो वही कुछ इसे अपने ही अंदर दफन कर देते हैं। ऐसी ही एक स्टार की लिस्ट में एक नाम एक समय की इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस रह चुकी राधिका मदान का नाम भी शामिल हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है आखिर क्यों राधिका ने टीवी की दुनिया को अलविदा कहकर बॉलीवुड का रुख किया। आखिर क्यों?
शायद ये सवाल राधिका के हर एक फैन के मन में जरूर ही उठा होगा। ऐसे में अब राधिका ने खुद ही इस सवाल का जवाब दे दिया हैं। जिसे सुनकर शायद आप भी हैरान ही रह जाएंगे। दरअसल राधिका ने न सिर्फ टीवी इंडस्ट्री से नाता तोड़ दिया, बल्कि इस इंडस्ट्री को लेकर तीखी टिप्पणी भी कर डाली। राधिका ने टीवी जगत में लंबे थकाऊ काम के घंटों और इनोवेशन की कमी को लेकर बात कही।
राधिका ने बयान में कहा, ‘टीवी इंडस्ट्री में 40-50 घंटे काम करना पड़ता है, जोकि काफी हैक्टिक होता है। स्क्रिप्ट के बारे में पूछे जाने पर कहा जाता है कि आप सेट पर चलो गरमा-गरम स्क्रिप्ट आ रही है। लेकिन ऐसा नहीं होता है और डायरेक्टर आखिरी वक्त में बदलाव कर देते हैं।’ राधिका के इस बयान से स्पष्ट है कि वह इस इंडस्ट्री में काम करने के रवैये से खुश नहीं थीं, इसलिए दूरी बना ली।
बता दे की राधिका ने वैसे तो अपने करियर की शुरुआत छोटे परदे से की थी। जहां राधिका ने वर्ष 2014 में टीवी शो ‘मेरी आशिकी तुम से ही’ के जरिए डेब्यू किया था।
जिसके बाद राधिका ने बड़े परदे पर भी छलांग मारी थी। जहां राधिएक ने कई हिट फ़िल्में भी दी हैं। जिनमे शिद्दत, अंग्रेजी मीडियम, ‘कुत्ते’, ‘मर्द को दर्द नहीं होता’ ‘मोनिका ओह माय डार्लिंग’ और कई सुपरहिट फ़िल्में शामिल हैं।