आखिर क्यों लोगों के मना करने के बावजूद बिग बॉस के घर में आई थी Pooja Bhatt, एक्ट्रेस ने किया चौकाने वाला खुलासा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आखिर क्यों लोगों के मना करने के बावजूद बिग बॉस के घर में आई थी Pooja Bhatt, एक्ट्रेस ने किया चौकाने वाला खुलासा

बॉस ओटीटी 2 की सबसे मजबूत कंटेस्टेंट्स में से एक जाने वाली पूजा भट्ट आज किसी परिचय की

बॉस ओटीटी 2 की सबसे मजबूत कंटेस्टेंट्स में से एक जाने वाली पूजा भट्ट आज किसी परिचय की मौहताज नहीं हैं। एक्ट्रेस ने बिग बॉस के घर में जिस तरह से अपना गेम दिखाया हैं। उसे देखने के बाद उनके फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। बिग बॉस के घर में जिस जोश और जज्बे के साथ पूजा ने एंट्री ली थी, घर से निकलते वक़्त भी पूजा उसी जोश उसी जज्बे के साथ बाहर भी आई थी। हालांकि बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद पूजा ने कुछ चौकाने वाले खुलासे कर दिए हैं। जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे। 
1692266589 poojabhatt41615192912
दरअसल घर से बाहर आने के बाद पूजा यह खुलासा करते हुए दिखी हैं की- लोगों ने उन्हें बिग बॉस के घर में नहीं आने की सलाह दी थी। हालांकि, तब पिता महेश भट्ट और दोस्त दीपक तिजोरी ने उन्हें शो में हिस्सा लेने के लिए मोटिवेट किया था। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने इस शो को अपने लिए चैलेंज की तरह लिया और अच्छा परफॉर्म किया। 
1692266610 pooja bhatt 2 2
एक मीडिया ग्रुप से बात-चित के दौरान पूजा ने बताया की- जब उनके पास बिग बॉस OTT 2 का ऑफर आया, तब उन्होंने खुद से पूछा कि आखिर उन्हें पास खोने के लिए है ही क्या? पूजा ने कहा- ‘मुझे सब कुछ समझ में आ गया था। इसलिए मैं यह शो करना चाहती थी, क्योंकि मैं ऐसी चीजें करने की कोशिश करना चाहती हूं, जो मुझे या तो ऊपर ले जाएं या फिर मुझे डुबो दें। उस वक्त बहुत से लोगों ने मुझे शो न करने की चेतावनी दी।
1692266629 film jism2 mahesh bhatt and pooja bhatt dc5694c6 66cd 11e6 b7cc 991406f1fe11
वही पूजा यह भी कहते दिखी की वो बिग बॉस की लम्बे समय से काफी ज्यादा फैन और वो इस शो को काफी वक़्त से फॉलो भी कर रही हैं। पूजा ने इस दौरान यह भी बताया की उन्हें काफी हैरान हुई थी जब उनके पिता और उनके दोस्त ने उन्हें इस शो में जाने की सलाह दी थी। लेकिन शो से निकलते वक़्त उन्हें यह पता चला की उन दोनों ने ऐसा क्यों किया था। मैं खुले दिमाग और दिल के साथ घर के अंदर गई थी और मैं सिर ऊंचा और दिल में बहुत सारे प्यार के साथ शो से बाहर आई हूं।
1692266648 pooja bhatt bigg boss ott 2 shocking revelations
वही जब पूजा भट्ट से पूछा गया की- शुरुआत से ही कई लोग यह कह रहे थे कि सलमान पूजा भट्ट को लेकर थोड़े बायस्ड रहे हैं। इस बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा- ऐसा कभी नहीं था, मुझे लगता है कि वह दूसरे कंटेस्टेंट्स को लेकर जरूर बायस थे, लेकिन मुझे लेकर कभी नहीं।’ पूजा भट्ट ने आखिर में कहा कि वह अपने अपने पिता को उनकी जर्नी पर प्राउड फील करता देखकर बहुत खुश हुईं। 
1692267644 pooja bhatt bigg boss phone controversy
वही इस दौरान पूजा यह भी कहते दिखी की जब फिनाले की रत को उन्हें सोनी राजदान की वीडियो क्लिप दिखाई गयी थी तब वो बहुत ज्यादा भावुक भी हो गयी थी। वही इस दौरान पूजा ने इस बात का जिक्र भी किया की मेरे लिए ये बहुत बड़ी बात हैं जब सलमान ने कहा की- यह सीजने मेरे लिए हमेशा याद रखा जाएगा। हालांकि, मुझे सबसे ज्यादा खुशी इस बात की हुई, जब बिग बॉस ने बताया कि कैसे पूरी टीम को मेरी जर्नी पर गर्व है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।