आखिर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने क्यों कहा 100 करोड़ फीस लेने वाले एक्टर्स ने बर्बाद किया बॉलीवुड - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आखिर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने क्यों कहा 100 करोड़ फीस लेने वाले एक्टर्स ने बर्बाद किया बॉलीवुड

बॉलीवुड के मोस्ट टैलेंटेड एक्टर कहे जाने वाले नवाजुद्दीन सिद्दीकी के लाखों लोग दीवाने हुए रहते हैं। इंडस्ट्री

बॉलीवुड के मोस्ट टैलेंटेड एक्टर कहे जाने वाले नवाजुद्दीन सिद्दीकी के लाखों लोग दीवाने हुए रहते हैं। इंडस्ट्री में नवाजुद्दीन ने अपने हैंडसम होने से नहीं बल्कि अपने काबिलियत और अपने एक्टिंग के बदौलत खुद की पहचान बनाई हैं। नवाज ने सिर्फ फिल्मों में ही नहीं बल्कि वेब सीरीज में भी खूब नाम बनाया हैं। वही अब एक्टर ने कुछ ऐसे स्टेटमेंट दे दिए है जिसे सुनने के बाद बॉलीवुड के कई अभिनेताओं के होश उड़ जाएंगे। 
1671011715 242431053 416621059890848 8784697135936388285 n
दरअसल नवाज अपनी बेबाक बयानबाजी के लिए भी जाने जाते हैं। वही नवाज़ ने अब उन एक्टर्स पर तंज कसा है जो एक फिल्म के लिए 100 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। दरअसल हाल ही में एक मीडिया ग्रुप को दिए इंटरव्यू में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने एक चौकाने वाला बयान दे दिया हैं। जहां एक्टर ये कहते हुए दिखे की ‘बॉक्स ऑफिस पर क्या हो रहा है इसकी चिंता करना प्रोड्यूसर का काम है। 
1671011739 275645992 1292480647910539 6369569633533409227 n
टिकटें कितनी बिक रही हैं इसकी चिंता एक्टर को नहीं करनी चाहिए।  एक एक्टर अगर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करता है तो मैं इसे एक क्राफ्ट करप्शन की तरह देखता हूं। जो एक्टर 100 करोड़ फीस चार्ज करते हैं, किसी फिल्म को फ्लॉप कराने में सबसे बड़ा हाथ उन्हीं का होता है। एक छोटे बजट या मामूली बजट की फिल्म कभी फ्लॉप नहीं होती है.’
1671011748 240581361 214923247317203 3783982340748687685 n
इसके साथ ही एक्टर ने अपने इस इंटरव्यू में आगे कहा, ‘ये एक ऐतिहासिक तथ्य है कि पैसा भी हमेशा अच्छी स्क्रिप्ट के पीछे भागता है. मेरे पास काफी पैसे हो सकता है लेकिन मेरे पास अगर अच्छी कहानी नहीं होगी तो उन पैसों का कोई मतलब नहीं है। फिल्म इंडस्ट्री में अगर किसी के पास अच्छी स्क्रिप्ट है तो बड़े बजट वाले बैनर और प्रोड्यूसर भी उन्हीं के पीछे भागेंगे। हमें ऐसे लोगों को मौका देना चाहिए जिनके पास अच्छे विचारों की समझ हो.’ 
1671011761 276313408 310120234545476 1905661531627208980 n
वही कुछ दिन पहले नवाजुद्दीन सिद्दीकी का एक और स्टेटमेंट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। जिसे सुनने के बाद लोगों के मन में उनके लिए रिस्पेक्ट और भी ज्यादा बढ़ गयी थी। जहां नवाज ने बड़े ही शान से यह कहा था की- फिल्म चल रही है या नहीं लेकिन नवाजुद्दीन चल रहा है। 
1671011784 265337107 3057046891196810 3788282068235754731 n
कही न कही ऐसा सच होते हुए भी दिखाई दे रहा हैं। क्यों की एक्टर के पास अभी कई बैक टू बैक फ़िल्में लाइन में हैं। जिनमें ‘हड्डी’, ‘नूरानी चेहरे’, ‘टीकू वेड्स शेरू’ और ‘जोगीरा सारा रा रा’ उनकी अपकमिंग फिल्में हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।