आखिर क्यों Shahid Kapoor को Mira Rajput ने होटल में रहने की दे दी थी सलाह, इस काम से दुखी हो गयी थी मीरा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आखिर क्यों Shahid Kapoor को Mira Rajput ने होटल में रहने की दे दी थी सलाह, इस काम से दुखी हो गयी थी मीरा

जरुरी नहीं की रिश्तें वही अच्छे हो जिसे आपने चुना हो। जिसमे शुरू से ही प्यार हो। बल्कि

जरुरी नहीं की रिश्तें वही अच्छे हो जिसे आपने चुना हो। जिसमे शुरू से ही प्यार हो। बल्कि कुछ रिश्तें तो वो भी खूब जचते है जिसे ऊपर वाले ने आपके लिए बनाया हो। अब आप सोच रहे होंगे की हम आखिर हम इस तरह की बातें क्यों कर रहे हैं। तो आपको बता दे की आज के इस स्टोरी में हम ऐसे ही कपल के बारे में बात करने जा रहे हैं। जिन्होंने अपने प्यार और दोस्ती से लोगों का अरेंज मैरिज पर भी यकीन दिला दिया हैं। बता दे की ये जोड़ी कोई और नहीं बल्कि शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की हैं। 
1679982813 330623481 711636393832480 3188613897357476839 n
शहीद और मीरा की जोड़ी को फैंस बेशुमार प्यार देते हुए दिखाई देते हैं। लेकिन वो कहते हैं न की वो प्यार कहा जिसमे थोड़ी नोक-झोक ना हो। ऐसे में इन दोनों के रिश्तों की भी एक नोक-झोक की कहानी तेजी से वायरल हो रही है जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे। दरअसल ये बात तो सभी जानते है की फिल्म पद्मावत शाहिद कपूर के फिल्मी करियर की सबसे शानदार फिल्मों में से एक है। 
1679982843 305786874 1296278557778583 7893613217827302064 n
इस बीच इस फिल्म को लेकर मीरा राजपूत ने बी टाउन की फेमस एक्ट्रेस नेहा धूपिया के चैट शो वोग बीएफएफ के दौरान शाहिद कपूर पर बड़ा खुलासा किया है। मीरा ने कहा है कि- ‘एक समय ऐसा आ गया था कि मैं शाहिद से काफी तंग आ गई थी। इसकी वजह थी उनका टाइमिंग शेड्यूल. बात उस वक्त की है जब शाहिद अपनी फिल्म पद्मावत की शूटिंग में बिजी चल रहे थे। जिसकी वजह से शाहिद सुबह 8 बजे घर आते थे और दोपहर 2 बजे सोया करते थे। 
1679982864 321421663 5715476341841565 6291342385357145388 n
हमारी बेटी मिशा काफी छोटी और चंचल थी, जो अपने सोते हुए पिता को तंग किया करती थी। इसको लेकर मैं काफी परेशान रहने लगी, क्योंकि शाहिद की इस टाइमिंग और उन्हें थका हुआ देख मुझे अच्छा नहीं लगा। ऐसा काफी समय तक चला, जिसकी वजह से एक दिन मैंने उन्हें घर से बाहर होटल में कुछ दिन रहने के लिए बोला था। 
1679982881 330835586 602317511711616 5855281134125516155 n
क्योंकि मैं उस पर कोई पाबंदी नहीं लगाना चाहती थी.’ बता दे की साल 2015 में शाहिद कपूर और मीरा शादी के बंधन में बंधे थे। अब इनके दो बच्चे भी हैं, जिनमें बेटी मिशा कपूर और बेटा जैन कपूर शामिल हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।