आखिर क्यों शादी के 6 साल बाद पति से अलग हुई Kusha Kapila, कहा- 'फैसला लेना आसान नहीं था' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आखिर क्यों शादी के 6 साल बाद पति से अलग हुई Kusha Kapila, कहा- ‘फैसला लेना आसान नहीं था’

यूट्यूबर कुशा कपिला को लेकर एक शॉकिंग खबर सामने आ रही हैं। दरअसल कुशा के फैंस के लिए

यूट्यूबर कुशा कपिला को लेकर एक शॉकिंग खबर सामने आ रही हैं। दरअसल कुशा के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई हैं। दरअसल कुशा ने खुद इस बात की जानकारी दी है की वो अपने पति जोरावर सिंह अहलूवालिया से तलाक ले चुकी है। बता दे की अपने सोशल मीडिया पर कुशा ने एक लंबा-चौड़ा पोस्ट भी शेयर किया हैं। जिसमे एक्ट्रेस यह कहते दिखी है की आखिर 6 साल बाद कुशा क्यों अपने पति से तलाक ले रही हैं। 
1687843618 340979043 1260994321496906 4306589975002357446 n
दरअसल यूट्यूबर कुशा कपिला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को अपडेट कर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने तलाक के बारे में बताया है। कुशा ने कहा, मेरे पति जोरावर और मैंने आपसी सहमति से तलाक लेने का फैसला कर लिया है। ये चीज हमारे लिए आसान नहीं था। 

लेकिन हमें ये पता है कि जिंदगी के इस मोड़ पर ये करना सही है। है। हमने जो प्यार और लाइफ एक साथ शेयर की है। वो हमारे लिए सबकुछ है। दुख तो इस बात का है कि जिंदगी में जो हमें एक दूसरे से चाहिए वो मिल नहीं रहा है। ये हमारी फैमिली के लिए काफी मुश्किल समय है। ऐसे में हमें अपनी लाइफ में आगे बढ़ने के लिए और समय लगने वाला है।
1687843666 kusha kapila divorce
बता दें कि कुशा ना सिर्फ सोशल मीडिया पर फेमस हैं बल्कि कई वेब सीरीज में भी अपनी एक्टिंग का हुनर दिखा चुकी हैं। कुछ वक्त पहले कुशा को कपिल शर्मा के शो पर देखा गया था। जहां उन्होंने अपनी लाइफ के स्ट्रगल और पति से जुड़ी कई बातें शेयर की थी।  कुशा अपने सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। जहां वो पाने फैंस को अपने लाइफ से जुडी पल-पल का अपडेट देती रहती हैं। 
1687843682 355091350 988970599188913 1486531967547962325 n
कुशा कपिला और जोरावर सिंह अहलूवालिया ने कुछ सालों तक डेटिंग के बाद 2017 में शादी कर ली थी। बता दे की कुशा कपिला को आखिरी बार ऑनस्क्रीन मसाबा मसाबा 2 में देखा गया था और हाल ही में उन्होंने कान्स में डेब्यू किया है। वह प्लान ए, प्लान बी, सेल्फी और केस तो बनता है जैसी अन्य फिल्मों का भी हिस्सा थीं।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।