आखिर क्यों Karan Johar ने Priyanka की दोस्ती पर उठाये सवाल, सब सुनकर भी चुप खड़ी दिखी Priyanka! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आखिर क्यों karan Johar ने Priyanka की दोस्ती पर उठाये सवाल, सब सुनकर भी चुप खड़ी दिखी Priyanka!

बिग्ग-बॉस १६ में बतौर होस्ट आये करण जौहर प्रियंका चेहेर चौधरी पर काफी इल्जाम लगाते दिखे वही इन

बिग-बॉस के हर वीकेंड की तरह इस बार भी सीजन बिग-बॉस16 का भी ‘वीकेंड का वार’ बेहद खास होता हैं। जैसा की सभी जानते हैं बिग बॉस टीवी की दुनिया का सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल शो माना जाने वाले रियलिटी शो हैं जल्द ही अब इसका 16वां सीजन भी धीरे-धीरे फिनाले की ओर बढ़ रहा है। ऐसे में हर कंटेस्टेंट धीरे धीरे अपने असली रंग दिखता नज़र आ रहा हैं। जहां हर हफ्ते शो के मैन सलमान खान कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाते नजर आते हैं, वहीं इस हफ्ते शो के होस्ट के तौर पर आए बॉलीवुड के दिग्गज निर्माता करण जौहर शो में पहुंचे शो में जाने के बाद करन ने काफी सवाल जवाब करते नज़र आए। बता दे कि शो में आकर करण ने कंटेस्टेंट की जमकर क्लास लगाई। 
1675487975 bigg boss 16 2
जहाँ बीते एपिसोड में हमने देखा की हल्दी टास्क को लेकर कंटेस्टेंट के बीच में जमकर बवाल मचा था तो वही अब एक बवाल की जगह करण जौहर की फटकार देखने को मिली जो वह शो में प्रियंका चेहेर चौधरी की दोस्ती पर सवाल उठाते हुए उन्हें फटकार लगते नज़र आए। 
प्रियंका की दोस्ती पर करण ने उठाये सवाल 
1675488235 bigg boss 161675413033454
शो के प्रोमो में हमने देखा की फिल्म निर्माता करण जौहर, प्रियंका चौधरी के साथ-साथ शिव ठाकरे को भी कटघरे में खड़ा करके तीखे सवाल-जवाब करते नज़र आ रहे हैं। इसी में करण प्रियंका की दोस्ती पर सवाल उठाते हुए कहते हैं कि वह अक्सर लोगों को लात मारकर आगे बढ़ जाती हैं। दरअसल, करण प्रियंका से सवाल करते हैं कि, ‘आप अकेली हैं, जिनका बिग बॉस के घर में कोई भी दोस्त या साथी नहीं है। आप ऐसी हैं कि आपके खिलाफ जब भी कोई आवाज उठाता है, आप उसे लात मार देती हैं। आप अपनी लिस्ट के हिसाब से दोस्ती करती हैं प्रियंका।’ इन सबमे एक बात जो साफ़ तौर पर देखने को मिली कि करण लगातार प्रियंका और उनकी दोस्ती पर सवाल उठा रहे थे और अभिनेत्री को उनकी बात रखने का एक बार भी मौका तक नहीं देते हैं, और करण के इन सब इल्ज़ामो को सुन प्रियंका दंग नज़र आ रही थी। 
शिव ने भी सुंबुल पर लगाए मंडली तोड़ने के आरोप 
1675488468 karanjohar instagram 4052022 1200
जैसे ही करण शिव को कटघरे में बुलाते हैं वह शिव से सुंबुल को लेकर सवाल-जवाब का सिलसिला शुरू कर देते हैं, वह कहते हैं कि, ‘पिछले काफी समय से मंडली सुंबुल से खुश नहीं है और उससे कोई बात नहीं कर रहा है न ही उसे समझा रहा है।’ इतने में ही जब शिव अपना पॉइंट रखते हुए सुंबुल की गलतियां बताना शुरू करते हैं…तो वही करण उन्हें बीच में रोकते हुए तीखा सवाल कर देते हैं। करण जौहर पूछते हैं कि अगर मंडली टूटती है, तो किसी वजह से ऐसा होगा? इस बात पर शिव सीधा सुम्बुल पर निशाना सड़ते हुए, सुंबुल का नाम ले-लेते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।