आखिर क्यों नहीं बन पाए अक्षय खन्ना कपूर खानदान के दमाद, किस फेमस एक्ट्रेस को बनाने जा रहे थे दुल्हन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आखिर क्यों नहीं बन पाए अक्षय खन्ना कपूर खानदान के दमाद, किस फेमस एक्ट्रेस को बनाने जा रहे थे दुल्हन

अक्षय के शादी न करने के पीछे की कहानी काफी दिलचस्प है सालों पहले उनके लिए बॉलीवुड की

दिग्गज अभिनेता विनोद खन्ना के बेटे अक्षय खन्ना का नाम बॉलीवुड के फेंमस अभिनेताओं
की लिस्ट में आता है जो लाइमलाइट से दूरी बनाकर रखते हैं। हालांकि एक दौर ऐसा भी
था जब उनकी लोकप्रियता आसमान छू रही थी। उन्होंने अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों के
दिलों में एक खास जगह रखते हैं जबकि पिछले काफी सालों से वो फिल्मों से दूर है
उनको आखिरी बार अक्षय सेक्शन 375 में देखा गया था।

1648537964 1b2811dc0b62cf0f0e005b25c3000b81

अक्षय ने यूं तो कई हिट फिल्मों में काम किया लेकिन वे अपने पिता की तरह
ऊंचाइयां छूने में सफलता हासिल नहीं कर पाए। अक्षय ने अपने करियर की शुरुआत 1997
में आई फिल्म हिमालय पुत्र से की थी
, इसके बाद अक्षय ने
बॉर्डर, ताल और दिल चाहता जैसी सुपरहिट फिल्मों से अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया।
हालांकि इतने सालों बाद आज भी अक्षय अनमैरिड है। अक्षय के शादी न करने के पीछे की
कहानी काफी दिलचस्प है।

1648538388 akshaye

अक्षय खन्ना ने
फिल्म
दिल चाहता है के लिए फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ
सहायक
एक्टर का अवॉर्ड अपने नाम किया
था। एक्टर को बालों के झड़ने की समस्या का सामना करना पड़ा
, लेकिन उन्होंने इस पर विचार नहीं करने का फैसला किया और कम से कम 2000 के दशक
के बीच तक फिल्मों में शानदार एक्टिंग करते रहे। हालांकि धीरे-धीरे उनका फिल्मी
ग्राफ गिरता रहा।

1648537995 akshaye khanna

अक्षय अपने फिल्मी करियर से ज्यादा निजी जीवन के लिए अक्सर सुर्खियों में बने
रहते है। एक्टर ने अभी तक शादी नहीं की है जबकि एक समय ऐसा भी था जब उनका नाम फेमस
अभिनेत्रियों के साथ जोड़ा जाता था, लेकिन उन्होने किसी भी अभिनेत्री के साथ शादी
नहीं की। उनकी शादी से जुड़ा एक किस्सा फिल्मी दुनिया में काफी मशहूर है। कहा जाता
है कि बॉलीवुड की फेमस फैमिली कपूर खानदान से अक्षय के लिए रिश्ता आया था।

1648538014 pic

जी हां मशहूर अदाकारा करिश्मा कपूर का रिश्ता अक्षय खन्ना के लिए भेजा गया था।
करिश्मा के पिता रणधीर कपूर उनकी शादी अक्षय खन्ना से करना चाहते थे। उन्होंने तो विनोद
खन्ना को अपनी इच्छा के बारे में बताते हुए एक पत्र भी भेजा था। हालांकि करिश्मा
की मां बबीता इस रिश्ते से खुश नहीं थी इसलिए उन्होंने बाद में इस रिश्ते से मना
कर दिया था।

1648538292 241203325 390677315771191 4055489703371081306 n

उस समय करिश्मा अपने करियर की उन ऊचांइयों पर थी जिसका सपना हर अभिनेत्री
देखती है इसलिए उनकी मां नहीं चाहती थी कि उनकी बेटी अपने करियर को छोड़कर घर बैठ
जाएं और अपना परिवार शुरु करें। अगर उस समय करिश्मा की मां बबीता ने इस रिश्ते के
लिए मंजूरी दे देती होती तो आज अक्षय कपूर फैमली के दमाद होते।

1648538054 28

साल 2003 में करिश्मा ने दिल्ली के मशहूर बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी रचाई थी
लेकिन उनकी ये शादी ज्यादा समय तक नहीं टिका और दोनों ने तलाक ले लिया। करिश्मा के
संजय से दो बच्चे भी है जिनके साथ वो अब मुंबई में ही रहती है।

1648538158 ddb

अक्षय खन्ना ने भले ही कभी अपनी पर्सनल और लव लाइफ के बारे में खुलकर बात नहीं
की हो लेकिन एक बार उन्होंने एक चैट शो में इस बात का खुलासा किया था कि वो
तमिलनाडु की एक्स सीएम जयललिता को डेट करना चाहते थे। बता दे कि तमिलनाडु की पूर्व
सीएम जय ललिता अपने समय की मशहूर अदाकारा थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।