दिग्गज अभिनेता विनोद खन्ना के बेटे अक्षय खन्ना का नाम बॉलीवुड के फेंमस अभिनेताओं
की लिस्ट में आता है जो लाइमलाइट से दूरी बनाकर रखते हैं। हालांकि एक दौर ऐसा भी
था जब उनकी लोकप्रियता आसमान छू रही थी। उन्होंने अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों के
दिलों में एक खास जगह रखते हैं जबकि पिछले काफी सालों से वो फिल्मों से दूर है
उनको आखिरी बार अक्षय सेक्शन 375 में देखा गया था।
अक्षय ने यूं तो कई हिट फिल्मों में काम किया लेकिन वे अपने पिता की तरह
ऊंचाइयां छूने में सफलता हासिल नहीं कर पाए। अक्षय ने अपने करियर की शुरुआत 1997
में आई फिल्म हिमालय पुत्र से की थी, इसके बाद अक्षय ने
बॉर्डर, ताल और दिल चाहता जैसी सुपरहिट फिल्मों से अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया।
हालांकि इतने सालों बाद आज भी अक्षय अनमैरिड है। अक्षय के शादी न करने के पीछे की
कहानी काफी दिलचस्प है।
अक्षय खन्ना ने
फिल्म दिल चाहता है के लिए फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ
सहायक एक्टर का अवॉर्ड अपने नाम किया
था। एक्टर को बालों के झड़ने की समस्या का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने इस पर विचार नहीं करने का फैसला किया और कम से कम 2000 के दशक
के बीच तक फिल्मों में शानदार एक्टिंग करते रहे। हालांकि धीरे-धीरे उनका फिल्मी
ग्राफ गिरता रहा।
अक्षय अपने फिल्मी करियर से ज्यादा निजी जीवन के लिए अक्सर सुर्खियों में बने
रहते है। एक्टर ने अभी तक शादी नहीं की है जबकि एक समय ऐसा भी था जब उनका नाम फेमस
अभिनेत्रियों के साथ जोड़ा जाता था, लेकिन उन्होने किसी भी अभिनेत्री के साथ शादी
नहीं की। उनकी शादी से जुड़ा एक किस्सा फिल्मी दुनिया में काफी मशहूर है। कहा जाता
है कि बॉलीवुड की फेमस फैमिली कपूर खानदान से अक्षय के लिए रिश्ता आया था।
जी हां मशहूर अदाकारा करिश्मा कपूर का रिश्ता अक्षय खन्ना के लिए भेजा गया था।
करिश्मा के पिता रणधीर कपूर उनकी शादी अक्षय खन्ना से करना चाहते थे। उन्होंने तो विनोद
खन्ना को अपनी इच्छा के बारे में बताते हुए एक पत्र भी भेजा था। हालांकि करिश्मा
की मां बबीता इस रिश्ते से खुश नहीं थी इसलिए उन्होंने बाद में इस रिश्ते से मना
कर दिया था।
उस समय करिश्मा अपने करियर की उन ऊचांइयों पर थी जिसका सपना हर अभिनेत्री
देखती है इसलिए उनकी मां नहीं चाहती थी कि उनकी बेटी अपने करियर को छोड़कर घर बैठ
जाएं और अपना परिवार शुरु करें। अगर उस समय करिश्मा की मां बबीता ने इस रिश्ते के
लिए मंजूरी दे देती होती तो आज अक्षय कपूर फैमली के दमाद होते।
साल 2003 में करिश्मा ने दिल्ली के मशहूर बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी रचाई थी
लेकिन उनकी ये शादी ज्यादा समय तक नहीं टिका और दोनों ने तलाक ले लिया। करिश्मा के
संजय से दो बच्चे भी है जिनके साथ वो अब मुंबई में ही रहती है।
अक्षय खन्ना ने भले ही कभी अपनी पर्सनल और लव लाइफ के बारे में खुलकर बात नहीं
की हो लेकिन एक बार उन्होंने एक चैट शो में इस बात का खुलासा किया था कि वो
तमिलनाडु की एक्स सीएम जयललिता को डेट करना चाहते थे। बता दे कि तमिलनाडु की पूर्व
सीएम जय ललिता अपने समय की मशहूर अदाकारा थी।