आखिर किसने बजाई Uorfi Javed के दिल की घंटी, इस खास शख्स की याद में बना डाली ऐसी ड्रेस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आखिर किसने बजाई Uorfi Javed के दिल की घंटी, इस खास शख्स की याद में बना डाली ऐसी ड्रेस

बॉलीवुड की फैशन क्वीन कही जाने वाली उर्फी जावेद अपने अतरंगी कपड़ो और अपनी अजीबो-गरीब फैशन सेंस के

बॉलीवुड की फैशन क्वीन कही जाने वाली उर्फी जावेद अपने अतरंगी कपड़ो और अपनी अजीबो-गरीब फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं। उर्फी हर बार पैपराजी के सामने ऐसे कपड़े पहन कर आ जाती हैं। जिसकी शायद कभी किसी ने कल्पना भी नहीं की होती हैं। आए दिन सोशल मीडिया पर उर्फी के नए-नए वीडियो वायरल होते रहते हैं। इसी बीच अब उर्फी का एक और लेटेस्ट वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा हैं। जिसे देखने के बाद फैंस के मन में हजारों सवाल भी खड़े हो रहे हैं। 
1690524493 353938804 1406507023255080 8439126217727067109 n
दरअसल उर्फी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो आयुष्मान खुराना की अपकमिंग फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ को अनोखे अंदाज में प्रमोट करती नजर आ रही हैं। इस बार ने उर्फी ने अपने लेटेस्ट क्रिएशन में ‘दिल का टेलीफोन ड्रेस’ बनाया है। ऐसे में अब आप आप सोच रहे होंगे कि दिल का टेलीफोन ड्रेस कैसे?. तो आपको बात दें कि उर्फी ने इस बार फोन के वायर से अपनी नई ड्रेस को रैडी किया है। 
1690526209 363318092 1052596025712439 8660014138422714242 n
लेटेस्ट वीडियो में उर्फी जावेद को अपने अंदर की ड्रीम गर्ल को दिखाते हुए देखा जा सकता है, क्योंकि उन्हें भी फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार है।बात करें ड्रेस की तो एक्ट्रेस ने रेड और ब्लैक कलर के टेलीफोन वायर से टॉप और शॉर्ट स्कर्ट बनाई है। यहां तक की उर्फी ने अपने ईयररिंग्स भी वायर के ही बनाए हैं। वही इस वीडियो में उर्फी अपनी बेस्टफ्रेंड पूजा के कमबैक को लेकर काफी ज्याद एक्साइटेड भी दिख रही हैं। साथ ही पूजा के ही अंदाज में अपने फैंस को फ्लाइंग किश देती हुई भी दिखाई दे रही हैं। 
1690524815 347441017 18381835486003745 1703490086094944361 n
1690524833 1
1690524839 2
1690524845 3
वही अब उर्फी कोई वीडियो अपलोड करे और उसपर यूजर्स अपनी राय नहीं दे ऐसा तो कैसे ही मुमकिन हो सकता हैं न। फिर क्या उर्फी के सी वीडियो पर यूजर्स जमकर कमेंट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। जहां एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है की- ‘तुम इसे फैशन कहते हो, हम इसे डंबनेस कहते हैं’, 
1690524861 361094149 298093976032678 6590342142287866433 n
वही एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है की- ‘कोई फोन तो उठा लो इसका’, वही एक यूजर ने तो कमेंट कर ये तक लिख दिया है की- ‘अब तो आप फेमस हो गयी हो, तो अब ऐसे कपडे क्यों पहनती हो’। वही अब इस तरह के कमेंट कर यूजर्स लगातार उर्फी को ट्रोल करते दिख रहे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।