आखिर कौन है वो एक्टर जिसकी बोलती कार्तिक आर्यन ने करा दी बंद, नाम कर देगा हैरान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आखिर कौन है वो एक्टर जिसकी बोलती कार्तिक आर्यन ने करा दी बंद, नाम कर देगा हैरान

बॉलीवुड के इस साल के दिग्गज एक्टर कहे जाने वाले कार्तिक आर्यन आए दिन सुर्खियां बटोरते रहते हैं।

बॉलीवुड के इस साल के दिग्गज एक्टर कहे जाने वाले कार्तिक आर्यन आए दिन सुर्खियां बटोरते रहते हैं। दरअसल एक्टर ने साल कई हिट फ़िल्में दी हैं। जिनमे में से सबसे ज्यादा सुर्खियां ‘भूल भुलैया 2’ ने बटोरी हैं। वही फिल्म को मिली अपार सफलता के बाद एक्टर आए दिन मीडिया के सुर्ख़ियों में बने रहते हैं। वही अब एक्टर ने एक ऐसा जवाब दे दिया है जिसकी चर्चा हर जगह हो रही हैं।
1671091487 284476113 554357642941734 4032768325922632837 n
दरअसल हाल ही के एक इंटरव्यू में कार्तिक आर्यन ने अपने एक धांसू जवाब से एक होनहार एक्टर की बोलती बंद करा दी हैं। दरअसल हुआ कुछ यूं की फिल्मी दुनिया के मशहूर एक्टर दिलजीत दोसांझ को अपनी बात से शॉक कर दिया है। दरअसल एक मीडिया ग्रुप की रिपोर्ट के मुताबिक एक वीडियो में सिनेमा में न्यूडिटी, इंटिमेसी और किसिंग सीन को लेकर सवाल किया गया।  
1671091681 317607548 811650933468014 3024062964725739054 n
तभी कार्तिक आर्यन ने इस बात पर जवाब देते हुए कहा कि ‘किसिंग सीन देते वक्त मैं बहुत कंफर्टेबल होने के साथ काफी बेहतर महसूस करता हूं.’ इसके बाद कार्तिक से पूछा गया कि क्या आपने को-आर्डिनेटर के साथ शूट किया है तो इस बात पर कार्तिक ने कहा ‘हां और अगर आप किस सीन को शूट कर रहे हैं तो उन्हें समझाया जाता है कि कितना किस करना चाहिए और वो कितना बड़ा होना चाहिए.’ कार्तिक आर्यन के इन जवाबों पर अभिनेता दिलजीत दोसांझ शॉक हो गए। 
Kartik Aaryan explains intimacy coordinators' roles, Diljit Dosanjh is  confused | Bollywood - Hindustan Times
वही कार्तिक आर्यन की बात पर दिलजीत दोसांझ और तृप्ति ने कहा कि ‘क्या ऐसा भी होता है.’ अपनी बात को कहते हुए दोनों के चेहरे पर एक अलग ही मुस्कान थी। वही अब कार्तिक आर्यन का यह जवाब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। 
1671091737 294801160 1535853096855469 18801601165446303 n
उनके फैंस एक्टर के इस बेबाक जवाब का खूब तारीफ करते हुए दिखाई दे रहे हैं। तो वही कुछ लोग इसके लिए एक्टर को ट्रोल करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।