आखिर कौन हैं Gadar 2 की बहु Simrat Kaur, जिनकी पुरानी बोल्ड तस्‍वीरों पर मचा है इतना बवाल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आखिर कौन हैं Gadar 2 की बहु Simrat Kaur, जिनकी पुरानी बोल्ड तस्‍वीरों पर मचा है इतना बवाल

बॉलीवुड में जल्द ही एक धमाकेदार मूवी लांच होने वाली है जिसका इंतजार दर्शक काफी समय से कर

बॉलीवुड में जल्द ही एक धमाकेदार मूवी लांच होने वाली है जिसका इंतजार दर्शक काफी समय से कर रहे हैं। दरअसल ये फिल्म कोई और नहीं बल्कि सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म ग़दर 2 हैं। जिसके टीज़र,ट्रेलर और गाने ने दर्शकों के बीच काफी ज्यादा रोमांच पैदा कर दिया हैं। फिल्म के पहले पार्ट को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिला था। ऐसे में अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी ‘गदर 2’ में 22 साल के बाद अमीषा-सनी की जोड़ी फैंस को फिल्मी पर्दे पर देखने को मिलेगी।
1689331336 gadar 13
दरअसल इस फिल्म के दूसरे पार्ट में भी पहले वाले ही सनी देओल और अमीषा पटेल के बेटे का किरदार निभाने वाले उत्कर्ष शर्मा भी फिल्म में अब बड़े हो चुके हैं। फिल्म में उनके अपोजिट सिमरत कौर नजर आएंगी, जो उनकी पत्नी की भूमिका निभा रही हैं। स्टार कास्ट रखे गए हैं। जहां कुछ स्टार कास्ट में बदलाव किए गए हैं। जिनको लेकर अभी से ही काफी ज्यादा विवाद देखने को मिल रहा हैं। 
1689331349 327325213 182136804435057 8114467660423335181 n
‘गदर 2’ जैसी देशभक्ति को नई परिभाषा देने वाली फिल्म में ‘सिमरत कौर’ की कास्टिंग पर फैंस अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। दरअसल इस फिल्म में सिमरत अमीषा पटेल और सनी देओल की बहु बनी नजर आएंगी। फिल्म में उनको लेने से फैंस काफी नाराज हैं और ट्विटर पर उनकी पुरानी वीडियोज के साथ अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।
1689331363 337425842 136479919158164 1595459843537404768 n
बता दे की फैंस की नाराजगी के पीछे का कारन यह है की- सिमरत ने कुछ बी ग्रेड फिल्मों में काम किया है। कास्ट की जानकारी के बाद से ही फैंस में आक्रोश है और वे सिमरत को ट्रोल किए जा रहे हैं कि आखिर इस फिल्म में उन्हें क्यों लिया गया। सोशल मीडिया पर अमीषा पटेल और सनी देओल से सवाल किए जा रहे हैं कि ऐसा नहीं होना चाहिए था।

1689331392 337866941 1221356651842677 4548484848826413926 n
ऐसे में अब इस कंट्रोवर्सी पर खुद अमीषा पटेल भी इसका समर्थन करने उत्तर गयी हैं। जहां हाल ही में एक्ट्रेस के ट्वीट करते हुए लिखा है की- आप सबसे ये दरख्वास्त है कि आप लोग थिएटर में जाकर 11 अगस्त को गदर 2 देखिये। हर ट्वीट का जवाब अमीषा पटेल ने फैंस को दिया। अंत में एक ट्वीट करते हुए अमीषा पटेल ने लिखा, “आज का पूरा दिन सिमरत कौर पर चल रही नेगिटिविटी को डिफेंड करने में निकल गया, 
1689331410 281761967 976386566383686 1424793408522229937 n
जोकि गदर में उत्कर्ष शर्मा के अपोजिट नजर आने वाली हैं। एक लड़की होने के नाते मैं आपको ये कहना चाहती हूं कि सकारात्मकता फैलाएं और किसी लड़की को शेम न करें। नए टैलेंट को बढ़ावा दें”। आपको बता दें कि 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।