बॉलीवुड में कई ऐसे सितारें है जो स्टारकिड होने के बावजूद भी इंडस्ट्री में अपनी वो पहचान नहीं पाए हैं। दरअसल हम इस तरह की बातें इसलिए कर रहे हैं। क्यों की आज की इस स्टोरी भी हम ऐसी ही एक अभिनेत्री की बात करने जा रहे हैं। जो कहने को तो फ़िल्मी बैकग्राउंड फॅमिली से ही आती है। बावजूद इसके वो आज भी स्ट्रगल ही कर रही हैं। दरअसल ये हसीना कोई और है बल्कि तनीषा मुखर्जी हैं।
जी हां तनीषा मुखर्जी आज जैसे ये नाम कही लुप्त सा हो गया हैं। बता दे की तनीषा की मां तनुजा बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री रहीं। दीदी काजोल ने भी एक समय इंडस्ट्री पर राज किया था। लेकिन उनके नक्शेकदम पर चलते हुए तनीषा उस मुकाम पर नहीं पहुंच पाईं। ऐसे में अब उनके फैंस सहित सभी यही बात जानना चाहते है की आखिर तनीषा इस वक़्त है कहा और क्या कर रही हैं ?
तनीषा ने बॉलीवुड में एंट्री की थी लेकिन उनके पैर पहले ही लड़खड़ाते नजर आए. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही। इसके बाद तनीषा ने एक और फिल्म की। यश राज फिल्म्स जैसी बैनर तले काम करने का शुरुआती करियर ऑफर हर किसी को नहीं मिलता, उन्होंने कुणाल कोहली की ‘नील और निक्की’ के साथ करियर की शुरुआत की उनके अपोजिट उदय चोपड़ा थे। बड़े बजट की यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर असफल रही. एक्ट्रेस दर्शकों पर मां-दीदी जैसा प्रभाव नहीं छोड़ पाईं।
तनीषा का संघर्ष यही नहीं रुका बल्कि बॉलीवुड में अच्छी तरह से पकड़ नहीं बनने पर तनीषा ने साउथ में भी अपनी किस्मत आजमाई थी। लेकिन वहां भी सफलता हाथ नहीं लगी। उन्होंने 2005 में प्रकाश झा की ‘सरकार’ में काम किया। हालांकि फिल्म की कहानी उनके इर्द-गिर्द नहीं घूमी, लेकिन तनीषा के प्रदर्शन ने ध्यान खींचा। इसके बाद साल 2013 में तनीषा बिग बॉस के सातवें सीजन में नज़र आई थी।
जहां तनीषा इस शो में फर्स्ट रनरअप रही थीं। जहां तनीषा को शो में आए कंटेस्टेंट अरमान कोहली से प्यार हो गया था। हालांकि उनका यह प्यार ज्यादा दिन तक चल नहीं पाया था और दोनों हमेशा के लिए अलग हो गए थे। बता दे की तनीषा इस वक़्त परदे से दूर खुद के साथ टाइम बिताती हुई नजर आ रही हैं।