आखिर कब और कहां रिलीज हो रही Shah Rukh Khan की Pathaan, जानें फिल्म से जुड़ी सभी डिटेल्स - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आखिर कब और कहां रिलीज हो रही Shah Rukh Khan की Pathaan, जानें फिल्म से जुड़ी सभी डिटेल्स

इस साल की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में शुमार किंग खान यानी शाहरुख खान की पठान जमकर लाइमलाइट बटोरी हैं।

इस साल की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में शुमार किंग खान यानी शाहरुख खान की पठान जमकर लाइमलाइट बटोरी हैं। फिल्म ब्लॉकबस्टर की लिस्ट में अपना नाम दर्ज करा चुकी हैं। फिल्म की कमाई ने अब तक के सभी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया हैं। लेकिन अभी तक अगर आपने पठान को थिएटर में जाकर नहीं देखा हैं। आप फिल्म का OTT Platform पर रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। तो ये स्टोरी आपके लिए काफी ज्यादा काम आने वाली हैं। इस स्टोरी में हम आपको फिल्म से जुड़ी सभी डिटेल्स बताने जा रहे हैं। 
1675671826 277255603 1336401340212320 2294093171831035118 n
दरअसल  25 जनवरी को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई पठान ने अब तक कमाई के मामले में 400 करोड़ रुपये से अधिक का आंकड़ा पार कर दिया है। रिलीज के 12 दिन बाद भी ‘पठान’ को देखने के लिए सिनेमाघरों में भारी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। वही अब थिएटर में जबरदस्त कमाई करने के बाद फिल्म के OTT Platform पर रिलीज होने की भी खबरे अब सामने आने लगी हैं। 
1675671842 317626893 1165681124081586 5062227505753758245 n
दरअसल मीडिया यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी ‘पठान’ 25 अप्रैल को अमेजन प्राइम वीडियोज पर रिलीज होगी। लेकिन बता दें कि ‘पठान’ को देखने के लिए आपके पास अमेजन प्राइम का सब्सक्रिप्शन होना जरूरी है। वही शाहरुख के फैंस इस फिल्म को ott platform पर देखने के लिए काफी ज्यादा बेताब दिख रहे हैं। बता दे की पठान फिल्म की स्टोरी के साथ-साथ फिल्म के गानों ने भी दर्शको का भरपूर मनोरंजन किया था। 
1675671998 318984808 534652704966076 6025286403603293382 n
यशराज फिल्म्स की इस चौथी स्पाई फिल्म ‘पठान’ में शाहरुख खान के अलावा एक्टर जॉन अब्राहम, दीपिका पादुकोण,आशुतोष राणा और डिंपल कपाड़िया भी मुख्य भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं। ‘पठान’ में एक्टर सलमान खान कैमियो रोल में है। 
1675671925 pathan media event mumbai inside pics
बता दें कि इस फिल्म के जरिए शाहरुख खान ने पूरे चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है। ऐसे में इस फिल्म को दर्शकों ने जबरदस्त रिस्पांस दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।