आखिर क्या थी वजह जब एक टाइम पर Anushka Sharma का करियर तबाह करना चाहते थे Karan Johar, आदित्य चोपड़ा ने की मदद - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आखिर क्या थी वजह जब एक टाइम पर Anushka Sharma का करियर तबाह करना चाहते थे Karan Johar, आदित्य चोपड़ा ने की मदद

फिल्ममेकर करण जौहर बॉलीवुड वर्ल्ड में अपने बिंदास अंदाज के लिए काफी फेमस हैं। वही अनुष्का शर्मा के

बॉलीवुड की दुनिया के दिग्गज फिल्म मेकर करण जोहर ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को ना जाने कितनी बेहतरीन फिल्मे दी हैं , ‘कभी ख़ुशी कभी गम’ और ‘कुछ कुछ होता हैं’ हैं जैसी उनकी बनाई कई फिल्मे आज तक भी लोगो के दिलो पर राज करती हैं। अपने बिंदास अंदाज के लिए करण जौहर काफी जाने जाते हैं। 
1680687245 anushma
लेकिन क्या आप एक बात जानते हैं कि एक बार करण जौहर ने बॉलीवुड की सुपरस्टार अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के फिल्मी करियर को खत्म करने की बात भी कही थी। ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर क्यों करण ने बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का के लिए ये बात कही थी….?
अनुष्का के करियर को लेकर करण ने कही थी ऐसी बात
1680687289 ae dil hai mushkil 1200by667 new
ये बात साल 2016 में 18वें मामी मुंबई फिल्म फेस्टिवल के दौरान की हैं जब करण जौहर और अनुष्का शर्मा अपनी फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ को प्रमोट करने पहुंचे थे। इस मौके का एक वीडियो रेडिट ने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है। जिसमें करण फिल्म की मैन लीड एक्ट्रेस अनुष्का के करियर को खत्म करने की बात कर रहे हैं। जिसमे करण ने कहा- ‘उस वक्त मैं सच बताऊं तो अनुष्का शर्मा का करियर खत्म करना चाहता था। मैं और आदित्य चोपड़ा सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ फिल्म रब ने बना दी जोड़ी के लिए एक्ट्रेस की तलाश कर रहे थे।
1680687322 53858483
उस समय आदि ने मुझे अनुष्का की फोटो दिखाई और मैंने उनसे कहा कि क्या तुम पागल हो गए हो। इसको कास्ट करोगे। मैं उस वक्त एक दूसरी एक्ट्रेस को साइन करना चहाता था। लेकिन आदि ने अनुष्का को साइन किया और मैंने बिना मन के रब ने बना दी जोड़ी देखी।’
बाद में हुआ गलती का एहसास 
1680687383 anushka sharma in ae dil hai mushkil
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए फिल्म मेकर करण जौहर (Karan Johar) ने ये भी बताया कि- ‘लेकिन जब मैंने अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) की फिल्म बैंड बाजा बारात देखी तो उसके बाद मैं उनकी एक्टिंग से काफी प्रभावित हुआ और मुझे अपनी गलती का एहसास हो गया। इसके बाद मैंने उनसे माफी भी मांगी.’ इस तरह से करण जौहर ने अनुष्का शर्मा को पहली बार देखने के बाद बड़ा बयान दिया था। लेकिन आज उनके बीच के सम्बन्ध बिलकुल अलग ही दिखाई देते हैं आज दोनों काफी अच्छे दोस्त हैं। और उनकी फिल्म ‘ए दिल हैं मुश्किल’ में उनके बीच की बॉन्डिंग साफ़ देखने को ही मिल चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।