आखिरकार क्यों कपिल की ‘बुआ’ को शो को कहना पड़ा बाए - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आखिरकार क्यों कपिल की ‘बुआ’ को शो को कहना पड़ा बाए

NULL

कपिल शर्मा का फेमस शो अब जैसे की बंद होने की कगार पर है। जब से इस शो में सुनील ग्रोवर ने शो को बाए बोला है तब से ही जैसे कि शो के दूसरे कलाकारों ने जाने का मन बना लिया है। जबकि सभी कलाकारों के जाने के बाद भी कपिल ने शो में कुछ नए कलाकारों को जोडऩे की कोशिश की है लेकिन अफसोस की बात यह है कि वह अपनी इस कोशिश में सफल नहीं हो पाए हैं। पहले कपिल शो में भारती सिंह को लेकर आए फिर भारती ने भी बहुत कम समय में ही शो को छोडऩे का मन बना लिया था।

2 642

8 78

खबरों की माने तो अब बीते दिनों एक एपिसोड में नजर आई उपासना सिंह भी शो से जल्द ही विदा लेने वाली हैं। कुछ समय पहले वह एक एपिसोड में नजर आई तब ऐसा लगा जैसे वह शो में अब वापस आ गई है। लेकिन अब उनके भी शो को छोडऩे की चर्चा है। खबरों के मुतबिक उपासना सिंह अब कृष्णा अभिषेक के शो द ड्रामा कंपनी से जुडऩे जा रही है। शो के अहम कलाकार सुदेश लहरी ने हाल ही में उपासना सिंह के साथ एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है। इससे इस खबर की पुष्टि होती नजर आ रही है।

2 641

लेकिन इस सप्ताह उपासना सिंह पोस्टर बॉयज यानी सनीदेओल,बॉबीदेओल और श्रेयस तलपड़े के साथ ह्यïूमर का तड़का लगाती दिखेंगी। बता दें कि कॉमेडियन कपिल शर्मा के साथ कुछ वक्त पहले से उनके साथ कुछ ऐसा लगातार हो रहा है जो ठीक होने का नाम ही नहीं ले रहा जिसके वजह से उनके शो की टीआरपी दिन पर दिन गिरती जा रही है।

4 538

कपिल के बर्ताव को देखे हुए नाराज सोनी टीवी ने उन्हें कुछ समय पहले नोटिस भी भेज दिया है। दरअसल पिछले कुछ महीनों में खराब सेहत के कारण कपिल ने शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा, अर्जुन कपूर, अनिल कपूर, परेश रावल के साथ शूटिंग कैंसिल कर दी थी।

5 334

जबकि कुछ दिनों पहले यह बात भी सामने आई की कपिल बहुत ज्यादा डिप्रेशन में हैं। जबकि फेसबुक चैट पर कपिल ने यह बात को बताया भी कि डिप्रेशन मेरे लिए एक बहुत बड़ा शब्द है। लो ब्लड प्रेशर के अलावा मेरे साथ कोई भी ऐसी वैसी समस्या नहीं है।

7 112

अब में अपनी डाइट और फिटनेस को पूरा ख्याल रख रहा हूं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि कपिल का यह शो कब तक कपिल का साथ देता है।

6 194

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

8 − five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।