आमना शरीफ का टीवी और बॉलीवुड के बाद अब होगा डिजिटल डेब्यू, Damaged 3 से होगी एंट्री - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आमना शरीफ का टीवी और बॉलीवुड के बाद अब होगा डिजिटल डेब्यू, Damaged 3 से होगी एंट्री

अब वेब सीरीज की दुनिया में फेमस टीवी एक्ट्रेस आमना शरीफ भी डेब्यू के लिए तैयार है। आमना

इन दिनों डिजिटल प्लेटफार्म पर कई बड़ी सीरीज देखने को मिल रही है और अब ज्यादातर एक्टर्स डिजिटल की ओर ही अपना रुख कर रहे है। ऐसे में अब वेब सीरीज की दुनिया में फेमस टीवी एक्ट्रेस आमना शरीफ भी डेब्यू के लिए तैयार है। आमना अब टीवी और बॉलीवुड के बाद वेब सीरीज के जरिए फैंस को एंटरटेन करेंगी।  
1617436730 161838162 444393003302373 7560115577594527862 n
आपको बता दे, आमना शरीफ साइकोलॉजिकल क्राइम ड्रामा ‘Damaged 3’ से अपना डिजिटल डेब्यू करने वाली हैं। कहीं तो होगा की कशिश और कसौटी ज़िंदगी की कोमोलिका अब सीरीयल्स और फिल्मों के बाद वेब की दुनिया में किस्मत आजमाएंगी। 
1617436744 145711565 433356578011975 1546751240318129357 n
छोटे पर्दे का हसीन चेहरा एक्ट्रेस आमना, अब फेमस सीरीज Damaged के सीक्वल में देखने को मिलेंगी। आपको बता दे, अब तक Damaged के 2 सीज़न्स आ चुके है और पहले दो सीजन काफी हिट साबित हुए हैं, जिसमें अमृता खानविलकर और हिना खान मुख्य किरदार में थी और अब इसके तीसरे सीजन के लिए आमना शरीफ को लिया गया है। इससे पहले हिना खान को उन्होंने कसौटी में रिप्लेस किया था और फिर हिना के पिछले सीजन की कहानी को आगे बढ़ाया। 
1617436764 screenshot 225
टीवी जगत में हिट सीरियल कहीं तो होगा और कसौटी जिंदगी की समेत बॉलीवुड की 6 फिल्में कर चुकी आमना की ये पहली ओटीटी पारी है। इसमें आमना काफी अलग अंदाज में नजर आने वाली हैं। साइकोलॉजिकल क्राइम ड्रामा डैमेज्ड 3 में काम करने के लिए आमना काफी एक्साइटेड हैं। आमना को फिल्मों में भी काफी प्यार मिला है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।