आमिर, शाहरुख के बाद अब Salman Khan की फिल्म को बायकॉट करने की मांग, Tiger 3 के पीछे पड़े ट्रोल्स - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आमिर, शाहरुख के बाद अब Salman Khan की फिल्म को बायकॉट करने की मांग, Tiger 3 के पीछे पड़े ट्रोल्स

हाल ही में सलमान खान की फिल्म एक था टाईगर को 10 साल पूरे होने की खुशी में

बॉलीवुड फिल्मों को सोशल
मीडिया पर बायकॉट करने का ट्रेंड आ गया है। लाल सिंह चड्ढा के बाद शाहरुख की फिल्म
पठान को बायकॉट करने की मांग की जा रही थी। इसी बीच ऋतिक रोशन ने आमिर की फिल्म की
तारीफ की थी जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी अपकमिंग फिल्म विक्रम वेधा को बायकॉट करने का
ट्रेंड चल गया था। हाल ही में सलमान खान की फिल्म एक था टाईगर को 10 साल पूरे होने
की खुशी में एक्टर ने टाईगर 3 की अनाउंसमेंट कर फैंस को सरप्राइज किया था। लेकिन
इस अनांउसमेंट के कुछ दिन बाद ही ट्विटर पर टाईगर 3 बायकॉट करने का भी ट्रेंड चलने लगा।

सलमान की फिल्म को बायकॉट
करने की मांग-

Salman Khan promises Katrina Kaif that Tiger is 'always ready', announces Tiger  3 release date. Watch | Entertainment News,The Indian Express

सलमान खान और कटरीना कैफ की
फिल्म एक था टाईगर साल 2012 में आई थी। फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला।
सलमान-कटरीना की जोड़ी तो हिट थी ही। ऐसे में फिल्म के सक्सेस को देखते हुए साल
2017 में टाईगर जिंदा है बड़े पर्दे पर रिलीज हुई। दोनों ही फिल्में बाक्स आफिस पर
सुपरहिट साबित हुई। 

1660812420 ssssaaaaaa

दोनों फिल्मों के सक्सेस को देखते हुए अब टाईगर 3 साल 2023 में
दर्शकों के बीच आएगी। लेकिन इससे पहले सलमान-कटरीना की ये फिल्म भी बायकॉट का
शिकार होते दिखाई दे रही है। फिल्म को रिलीज होने में अभी 9 महीने का समय है। फिर
भी लोगों ने अभी से ही बायकॉट करना शुरु कर दिया है। 

1660812472 boyyyy

बता दें कि ये फिल्म अगले साल
ईद के मौके पर यानि की 21 अप्रैल 2023 को रिलीज की जाएगी।

ये फिल्में चढ़ी बायकॉट
ट्रेंड के भेंट-

10 years later! Salman Khan announces April 21 as Tiger 3's release date.  Watch - Movies News

फिल्म के अनाउंसमेट से
सलमान-कटरीना के फैंस काफी उत्साहित है। इस फिल्म के जरिए दोनों की जोड़ी काफी समय
बाद एक बार फिर बड़े पर्दे पर दिखाई देगी। लेकिन अनाउंसमेंट के मात्र दो दिन बाद
ही फिल्म को बायकॉट करने की मांग से फैंस परेशान भी है। पिछले हफ्ते बड़े पर्दे पर
रिलीज हुई फिल्म लाल सिंह चड्ढा बायकॉट ट्रेंड के भेट चढ़ती दिखी। फिल्म बाक्स
आफिस पर बुरी तरह फ्लाप साबित हुई है। सिर्फ लाल सिंह चड्ढा ही नहीं अक्षय कुमार
की फिल्म रक्षाबंधन भी बाक्स आफिस पर बुरी तरह पिटी है। वैसे इस लिस्ट में अक्षय
की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज भी शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।