मामा आमिर खान के बाद अब भांजे का होगा तलाक?, इमरान खान और अवंतिका मलिक जल्द करेंगे अलग होने का ऐलान? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मामा आमिर खान के बाद अब भांजे का होगा तलाक?, इमरान खान और अवंतिका मलिक जल्द करेंगे अलग होने का ऐलान?

बॉलीवुड सितारों के लिए अरेंज मैरिज तो दूर इन दिनों लव मैरिज भी संभल पाना भी मुश्किल हो

बॉलीवुड सितारों के लिए अरेंज मैरिज तो दूर इन दिनों लव मैरिज भी संभल पाना भी मुश्किल हो रहा है। ये दावा सामने आई उन रिपोर्ट्स से लगाया जा सकता है जिनमे उन सितारों के नाम सामने आये है जो तलाक के रास्ते पर चल पड़े। ऐसे में इस लिस्ट में आमिर खान के भांजे इमरान खान का नाम भी जुड़ता दिखाई दे रहा है। 
रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्टर इमरान ने अपनी पत्नी अवंतिका से अलग होने का फैसला ले लिया है। दोनों के रिश्ते को लेकर 2019 से ही अटकलें लग रही थीं, लेकिन अब दोनों ने आखिरकार हमेशा के लिए अपने रिश्ते को खत्म करने का फैसला कर लिया।
1652678686 imran khan avantika malik 2011
बता दे, पिछले कुछ साल से दोनों के बीच अनबन की खबरें सामने आई थी लेकिन अब कन्फर्म हो चुका है कि दोनों के बीच वाकई में कुछ भी ठीक नहीं है। रिपोर्ट में तो ऐसा दावा भी किया गया है कि इमरान खान कभी भी अपनी पत्नी से अलग होने का ऐलान दुनिया के सामने कर सकते हैं। 
1652678705 imran khan and the lovely avantika malik
रिपोर्ट के अनुसार अवंतिका मलिक अपनी शादी को एक और मौका देना चाहती थीं, लेकिन काफी कोशिशों के बाद भी दोनों की राहें एक नहीं हो पाईं। यहां तक कि दोनों के दोस्त और फैमिली मेंबर्स ने भी इमरान आर अवंतिका को करीब लाने की कोशिश की। मगर बात नहीं बनी। रिपोर्ट के अनुसार अपनी इस शादी में इमरान वापस नहीं आना चाहते और अवंतिका भी समझ चुकी हैं कि दूरियों को खत्म करना अब काफी मुश्किल है। हालांकि, दोनों ने अभी तक कोर्ट में तलाक की अर्जी नहीं दी है।
1652678724 825797 imrankhan avantikamalik 052119
इमरान खान और अवंतिका ने 10 साल के लंबे रिलेशशिप के बाद साल 2011 में काफी धूमधाम से शादी की थी। दोनों 7 साल की एक बेटी के माता-पिता भी हैं। इमरान और अवंतिका साल 2019 से ही अलग रह रहे हैं। अलग होने के बाद दोनों पिछले साल मुंबई में एक शादी में एक-दूसरे से टकरा गए थे। हालांकि, इस दौरान दोनों ने काफी अच्छे से बातचीत की, लेकिन इनकी इस मुलाकात ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।