लंबे समय के बाद बड़े पर्दे पर शाहरुख़ खान करने जा रहे हैं वापसी, साइन किए 3 प्रोजेक्ट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

लंबे समय के बाद बड़े पर्दे पर शाहरुख़ खान करने जा रहे हैं वापसी, साइन किए 3 प्रोजेक्ट

बॉलीवुड के बादशाह यानी शाहरुख खान फिल्म जीरो की असफलता के बाद से करीब 2 सालों से फिल्मों

 फिल्म जीरो के बाद बॉलीवुड के बादशाह यानी शाहरुख खान पिछले दो साल से बड़े पर्दे से दूरी बनाई हुए है। लेकिन लंबे समय बाद शाहरुख खान के फैंस के लिए अच्छी खबर आई है।  एक्टर ने एक नहीं बल्कि तीन फिल्में साइन कर ली है।बताया जा रहा है कि एक्टर पठान के अलावा राजुकमार हिरानी और साउथ फिल्ममेकर संग भी फिल्में करने जा रहे है।
1603447962 screenshot 3
फिल्म पठान को लेकर तो पहले ही खबर सामने आ चुकी है लेकिन अब खबर आई है कि बादशाह खान को राजकुमार हिरानी और साउथ फिल्ममेकर ने अपने फिल्म के लिए साइन किया है। शाहरुख खान ने पहली बार साउथ डायरेक्टर एटली संग हाथ मिलाया है। वे उनकी फिल्म में डबल रोल निभाने जा रहे है।. जी हां, डुप्लीकेट और डॉन के बाद शाहरुख तीसरी बार डबल रोल में नजर आने वाले है। फिल्म में शाहरुख बाप और बेटे दोनों का किरदार निभाते दिख जाएंगे।
1603447970 screenshot 1
फिल्म की कहानी दो जेनरेशन गैप पर फिल्माई जाएगी। दो जनरेशन गैप के लोगों की सोच पर जोर करती हुई इस फिल्म में दिखाया जाएगा कि एक पिता और बेटे की सोच किस तरह से एक-दूसरे से अलग होती है। इसके साथ ही खबर यह भी है कि फिल्म में शाहरुख एक सीनियर रॉ एजेंट का किरदार निभाएंगे। जिसमें वह अपने ही गैंगस्टर बेटे की तलाश में मिशन पर निकलते दिखेंगे।
1603447980 902427 shahrukhkhan straydogs
इसके अलावा शाहरुख खान को सुपरहिट डायरेक्टर राजु हिरानी ने भी अपनी अगली फिल्म के लिए साइन किया है। यह एक सोशल कॉमेडी है, जो कि पंजाब से कनाडा जा रहे एक शख्स के इमिग्रेशन यानी आप्रवासन पर आधारित है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।