साउथ सुपरस्टार सामंथा रुथ प्रभु की जबरजस्त फॉलोइंग है। उनकी
अदकारी के साथ साथ लोग उनके एक से बढ़कर एक स्टाइलिश अदाओं के भी दिवाने है। उनकी
एक झलक पाने को लोग बेताब रहते है और सोशल मीडिया पर तो उनकी हर एक तस्वीर और
वीडिया पर यूजर्स अपना प्य़ार लुटाते ही रहते है, लेकिन जब खबरें आई कि सामंथा ने
सोशल मीडिया से दूरी बना ली है, तो इस बात से उनके फैंस काफी ज्यादा निराश हो गए
थे, लेकिन अब सामंथा दोबारा से सोशल मीडिया पर लौट आई है।
सुपरस्टार सामंथा
रुथ प्रभु यूं तो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, लेकिन कुछ समय पहले सामंथा ने सोशल मीडियो को अलविदा कह दिया था, जिसके बाद
लंबे वक्त से एक्ट्रेस अपने फैंस के साथ संपर्क में नहीं है। कई मीडिया रिपोर्ट्स
में इस बात का दावा किया जा रहा था कि सामंथा को स्किन रिलेटेड कोई बीमारी हो गई
है, जिस वजह से ऐसा हुआ है, लेकिन अब एक लंबे इंतजार के बाद सामंथा सोशल मीडिया पर
वापसी कर चुकी है।
सामंथा को स्किन रिलेटेड
कोई बीमारी हो गई है, इसके बारे में सामंथा ने न कोई बात की और न ही उनकी तरफ से
कोई रिएक्शन आया लेकिन अब सोशल मीडिया पर वापसी करने के साथ ही सामंथा रुथ प्रभु
ने बीमारी की खबरों पर मोहर लगा दी है। सामंथा रुथ प्रभु ने इंस्टाग्राम पर अपने
पैट एनिमल हैश की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘डाउन नॉट आउट‘ ।
सांमथा के इस कैप्शन को देखकर तो साफ हो गया है कि सामंथा को
कोई बीमारी हुई थी और उन्होंने खुद इस खबर को कंफर्म कर दिया है। इस पोस्ट के बाद
अब उनके फैंस उनके जल्द से जल्द ठीक होने की दुआ तो मांग ही रहे है, लेकिन साथ ही
इस बात से खुश है कि सामंथा सोशल मीडिया पर वापसी आ गई है।
उनके फैंस के बीच खुशी
की लहर है कि अब दोबारा से सोशल मीडिया पर सामंथा की जबरजस्त तस्वारें और वीडियो
देखने को मिलेंगी। सामंथा रुथ प्रभु
के वर्कफ्रंट की बात करें तो, सामंथा जल्द ही फिल्म ‘यशोदा’ और ‘शाकुंतलम’ में नजर आने
वाली हैं।