शादी के 4 साल बाद रणवीर सिंह ने अपनी वाइफ को लेकर किया ये बड़ा खुलासा, कहा- 'मैं घर पर उसे ये कहकर बुलाता हूं' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शादी के 4 साल बाद रणवीर सिंह ने अपनी वाइफ को लेकर किया ये बड़ा खुलासा, कहा- ‘मैं घर पर उसे ये कहकर बुलाता हूं’

बॉलीवुड के पावर कपल जाने वाले रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण आए दिन अपने मैरिड लाइफ को लेकर

बॉलीवुड के पावर कपल जाने वाले रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण आए दिन अपने मैरिड लाइफ को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। दरअसल रणवीर सिंह हमेशा अपनी वाइफ को स्पेशल फील कराते रहते हैं। और दीपिका के साथ अपने प्यार को दिखाने में कही भी पीछे नहीं हटते हैं। वही एक्टर इन दिनों अपने अपकमिंग फिल्म सर्कस को लेकर खूब लाइमलाइट में बने हुए हैं। 
1671446916 72759764 3031826093513837 6330837508486541023 n (1)
दरअसल अपने फिल्म के प्रमोशन में रणवीर जोरो-शोरो से लगे हुए हैं। और फिल्म को हिट कराने के लिए हर मुमकिन कोशिश भी कर रहे हैं। वही हाल ही में अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए रणवीर छोटे परदे का फेमस सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 13’ के सेट पर पहुंचे। यहां पर रणवीर सिंह, दीपिका को याद करके इमोशन हो गए और बातों-बातों में एक्टर ने इस बात का खुलसा भी कर दिया की वो अपनी वाइफ यानी दीपिका को घर पर किस नाम से बुलाते हैं।
1671446927 125063694 407662960267100 2959445999129999971 n
दरअसल शो के दौरान मंच पर जब एक सोनाक्षी नाम की कंटेस्टेंट चेन्नई एक्सप्रेस का गाना गा रही थीं तो रणवीर काफी इमोशन नजर आए। बाद में परफॉर्मेंस खत्म होने के बाद वो स्टेज पर गए और उन्होंने कहा कि ये गाना मेरा फेवरेट है क्योंकि ये चेन्नई एक्सप्रेस का है जिसमें दीपिका और शाह रुख खान थे। तितली सॉन्ग पर बात करते हुए रणवीर ने कहा कि मेरी पत्नी भी बहुत खूबसूरत है, बिल्कुल तितली की तरह। मैं घर पर उसे तितली बुलाता हूं।
1671446936 125078555 281882839866853 1942557466550332721 n
रणवीर सिंह ने आगे कहा कि मैं जब भी दीपिका को देखता हूं उसमें खो जाता हूं। वो तितली जैसी ही पॉजिटिव है, कलरफुल है। जिसके बाद सब उनके मजे लेने लगते हैं। वही यह पहली बार नहीं है जब रणवीर इस तरह पब्लिक में अपनी वाइफ पर प्यार बरसा रहे हैं। 
1671446966 295993210 583146380094723 7555369437981843788 n
बल्कि रणवीर अक्सर ऐसा करते हुए देखे जाते हैं। यहां तक की दीपिका पादुकोण जब लाइव आती है तो एक्ट्रेस के लिव सेशन में भी रणवीर सिंह अपनी वाइफ पर प्यार लुटाते हुए अजीबो-गरीब कमेंट करते हुए नजर आते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।