30 सेकेंड के झटके के बाद पैड मैन के इस सीन को निभा पाए अक्षय कुमार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

30 सेकेंड के झटके के बाद पैड मैन के इस सीन को निभा पाए अक्षय कुमार

NULL

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार अपनी अपकमिंग फिल्म पैड मैन को लेकर लगातार इन दिनों प्रोमोशन कर रहे हैं। और वह लगातार इस प्रयास में लगे हुए हैं कि महिलाओं से ज्यादा पुरुषों को जागरूक करने की जरूरत है। अक्षय कुमार ने खुद एक प्रोमोशनल इवेंट के समय ईमानदारी से स्वीकारा है कि इस फिल्म की के दौरान उन्हें कितना सोचना पड़ा है।

 Pad Man

जब उन्हें पिंक अंडरगार्मेंट मे पैड लगा कर पैंट पहनने वाला सीन करने के लिए कहा गया था तो वह थोड़ी देर तो इसी सोच में पड़ गए थे कि वह यह सीन करेंगे कैसे। इसे अखिर पहना कैसे जाता है लेकिन वह आर बाल्की से सहमत से थे कि यह बहुत जरूरी सीन है जो ना चाहते हुए भी मुझे आखिरकार करना पड़ेगा।

 Pad Man

 

और मुझे इस बात की अब खुशी भी है कि यह सीन मैं ठीक तरीके से निभा पाया हूं। अक्षय ने बताया कि उनकी पैड मैन हिट हो चुकी है। वह ऐसा इसलिए मान रहे हैं, क्योंकि पुरुषों ने इसके बारे में बातचीत शुरू कर दी है।

 Pad Man

इसलिए उन्हें अब बॉक्स ऑफिस के कलेक्शन से कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा। सोच बदली है तो यह बहुत बड़ी और खुशी की बात है।

 Pad Man

अक्षय ने बताया कि जब वह गांव में शूट कर रहे थे तो वहां जूनियर पुरूष आर्टिस्ट को जब यह कहा गया कि सैनिटरी पैड हाथ में पकडऩा है तो वह भाग खड़े हुए ।

 Pad Man

उन्होंने कहा कि सैनिटरी पैड हाथ में नहीं लेंगे। यह हमारे लिए पाप है। अक्षय ने बताया कि वह इसी सोच को बदलना चाहते है। आगे अक्षय ने कहा कि मेरी वैनिटी के सामने मैंने चार लड़को को इसके बारे में करते सुना तो मुझे इस बात को सुन कर अच्छा लगा कि वह इस बारे में जानना चाहते।

 Pad Man

अरुणाचलम, जिन पर यह कहानी आधारित है, उनके बारे में अक्षय ने कहा कि उन्होंने सबसे पहले खुद पैड पहन कर देखा था। फिर इसे अप्रूव किया था। अक्षय कुमार की फिल्म पैड मैन 25 जनवरी को रिलीज होगी।

24X7  नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।