क्या 23 साल बाद अब आप पहचान पायेंगे 'चंद्रकांता' के दमदार विलेन 'क्रूर सिंह' को ? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

क्या 23 साल बाद अब आप पहचान पायेंगे ‘चंद्रकांता’ के दमदार विलेन ‘क्रूर सिंह’ को ?

NULL

आपको चंद्रकांता सीरियल तो याद ही होगा, आज से २३ साल पहले दूरदर्शन पर आने वाले इस जबरदस्त और रोमांच से भरपूर सीरियल को कोई कैसे भुला सकता है। आज भले ही चंद्रकांता की कहानी को दो अलग-अलग रूपों में भिन्न चैनलों पर प्रसारित किया जा रहा हो पर उस जमाने की बात कुछ और थी। क्रूर सिंह जो ‘यक्कू’ कह कर डराया करता था इस सीरियल का विलेन होने के साथ-साथ सबसे लोकप्रिय किरदारों में से भी एक था। पर क्या अब आप पहचान पाएंगे ‘क्रूर सिंह’ को ? आइये देखते है पिछले 23 सालों में कितना बदल गया है इस किरदार को निभाने वाला शख्स।

12 13आजकल टीवी चैनल्स पर हिस्टोरिकल सीरियलों की मानो बाढ़ सी आ गयी है पर खास बात है दर्शकों को ये प्रोग्राम काफी पसंद भी आ रहे है। सम्राट अशोक, बाजीराव, चंद्रंनदिनी और चंद्रकांता जैसे सीरियल्स इन दिनों टीआरपी के मामले में काफी आगे चल रहे है।

201आपको बता दे चंद्रकांता सीरियल का प्रसारण लाइफ ओके और कलर्स दो चैनल्स पर किया जा रहा है, और दोनों प्रोग्राम्स में उन्ही पुराने किरदारों को नए तरीके से दर्शकों के सामने लाया गया है।

14 11इन्ही किरदारों में एक किरदार है क्रूर सिंह का जिसे आज से 23 साल पहले निभाया था ‘अखिलेंद्र मिश्रा’ ने, और इसमें कोई शक नहीं की इन्होने उस किरदार को यादगार बना दिया है।

17 8फिल्म सरफ़रोश में मिर्ची सेठ का रोल आपको याद होगा, वो भी अखिलेंद्र मिश्रा ने ही निभाया है। पर खुद अखिलेंद्र मिश्रा मानते है क्रूर सिंह उनके द्वारा निभाए गए सभी किरदारों में सबसे ज्यादा लोकप्रिय और सॉलिड रहा। इस किरदार की खासियत है ये जितना खतरनाक है उतना ही लोगो के लिए हंसी का पात्र भी बनता है.

13इसके आलावा अखिलेन्द्र ने कई बेहतरीन रोल किये है चाहे वो ‘लगान’ फिल्म के ‘अर्जन’ का हो या फिर वर्ष 2008 में ‘रावण’ का, हर तरह से उनका काम सराहनीय रहा है।

11 11२३ साल पुराने चंद्रकांता में उनके खड़े बाल उनकी पहचान हुआ करते थे पर आज उनके लुक्स में काफी परिवर्तन आ गया है।
अखिलेन्द्र बिहार के रहने वाले है और कभी उनका सपना इंजीनियर बनने का था ।

15 8उन्होंने बॉलीवुड के लगभग हर बड़े सितारे के साथ काम किया है। पर टीवी से उनका लगाव बहुत गहरा है इसलिए टीवी का साथ वो कभी नहीं छोड़ पाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।