20 सालों के बाद रामायण की सीता करेंगी बॉलीवुड में वापसी, बनेंगी आतंकी की माँ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

20 सालों के बाद रामायण की सीता करेंगी बॉलीवुड में वापसी, बनेंगी आतंकी की माँ

NULL

रामानंद सागर की रामायण में सीता का किरदार निभाकर घर घर में अपनी पहचान बनाने वाली अभिनेत्री दीपिका चिखलिया करीब 20 साल बाद बड़े परदे पर वापसी करने जा रही है। ख़बरों के मुताबिक ये जल्द ही अभिनेता मनोज वाजपई की आने वाली फिल्म ग़ालिब में नजर आएँगी।

 Deepika Chikhliaइस फिल्म में दीपिका एक आतंकी की मान का रोल अदा करने वाली है। बताया जा रहा है कि ये फिल्म आंतकी अफजल गुरु के बेटे गालिब पर बन रही है। फिल्म में दीपिका, गालिब की मां तबस्सुम का किरदार निभा रही हैं।

 Deepika Chikhliaइस फिल्म की शूटिंग इलाहाबाद और वाराणसी में की जा रही है। इस फिल्म की शूटिंग का पहला शेड्यूल खत्म भी हो चुका है। लम्बे समय से बॉलीवुड से दूर रहने के बाद दीपिका अपने कमबैक को लेकर काफी उत्साहित है।

 Deepika Chikhliaइस फिल्म के बारे किये गए सवालों के बारे में दीपिका ने बताया ‘इस फिल्म की कहानी मां-बेटे के उपर आधारित है। जब किसी आतंकी को मौत की सजा दे दी जाती है तो उसके परिवार पर क्या बीतती है, ये सब कुछ इस फिल्म के जरिए दिखाया जाएगा।’

 Deepika Chikhliaमाना जा रहा है की टॉपिक बेहद संजीदा है और इसमें दमदार अभिनय देखने को मिल सकता है। रामायण में सीता का किरदार निभाकर रातों-रात दीपिका चर्चित हो गई थीं। हालांकि, दीपिका ने फिल्मों में भी हाथ आजमाया है पर ख़ास कामयाबी हासिल नहीं कर पायी।

 Deepika Chikhliaसाल 1989 में फिल्म ‘घर का चिराग’, और साल 1991 में ‘रुपये दस करोड़’ में अभिनय किया था। शायद सीता के किरदार की लोकप्रियता ने इनकी छवि को बांध दिया था जिसे दर्शक अन्य किरदारों में स्वीकार नहीं कर पाए।

 Deepika Chikhliaबॉलीवुड को अलविदा कहने के बाद दीपिका अपने परिवार का बिसनेस संभाल रही थी और इसमें इन्होने काफी कामयाबी हासिल की। देखना दिलचस्प होगा की दीपिका अपने कमबैक को कितना सफल बना पाती है।

24X7  नई खबरों से अवगत रहने के लिए यहाँ क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

7 − six =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।