15 दिन बाद राजू श्रीवास्तव को आया होश, अब सुकून की साँस ले सकते है कॉमेडियन के फैंस और घर वाले - Punjab Kesari
Girl in a jacket

15 दिन बाद राजू श्रीवास्तव को आया होश, अब सुकून की साँस ले सकते है कॉमेडियन के फैंस और घर वाले

पिछले 15 दिनों से कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के फैंस और उनके घरवाले टेंशन में है। जबसे कॉमेडियन की

पिछले 15 दिनों से कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के फैंस और उनके घरवाले टेंशन में है। जबसे कॉमेडियन की तबियत बिगड़ी है तभी से माहौल काफी उदास हो रखा है। हर रोज़ राजू श्रीवास्तव को लेकर कई खबरे सामने आ रही थी लेकिन अब जो खबर सामने आई है उसका सभी को लम्बे समय से इंतज़ार था। राजू श्रीवास्तव के सिर पर मौत की तलवार लटक रही थी।
1661415853 3
लेकिन कॉमेडियन ने मौत को हराकर ज़िन्दगी हासिल कर ली है। जी हां, गुड न्यूज़ है कि राजू श्रीवास्तव की तबीयत में पहले से सुधार है। सिर्फ सुधार ही नहीं राजू श्रीवास्तव को होश आ गया है। अब उनके शरीर में हरकत हुई है और उनके परिवार का कहना है कि उन्हें होश आया है, जबकि डॉक्टर्स का कहना है कि उन्हें होश नहीं आया है।  
1661415866 capture
बता दे, 10 अगस्त को राजू श्रीवास्तव को दिल का दौरा पड़ा था और उसके बाद से ही वो दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती थे। राजू श्रीवास्तव करीब 15 दिन से बेहोश थे और उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी। अब लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक उनकी सेहत में पहले से सुधार है।
1661415892 raju srivastav
रिपोर्ट के मुताबिक राजू को होश आ गया है। रिपोर्ट के मुताबिक राजू श्रीवास्तव के पर्सनल सेक्रेट्री ने बताया कि कॉमेडियन को 15 दिन बाद होश आया है और डॉक्टर्स उनके स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए हैं। वहीं उनके तबीयत में भी सुधार है। 
1661415907 raju srivastava
वहीं दूसरी ओर रिपोर्ट्स की माने तो राजू श्रीवास्तव अभी वेंटिलेटर पर ही हैं। लेकिन बीपी आदि स्टेबल है और शरीर में थोड़ा मूवमेंट हुआ है लेकिन अभी वेंटिलेटर के कंट्रोल मोड पर हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।