पिछले 15 दिनों से कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के फैंस और उनके घरवाले टेंशन में है। जबसे कॉमेडियन की तबियत बिगड़ी है तभी से माहौल काफी उदास हो रखा है। हर रोज़ राजू श्रीवास्तव को लेकर कई खबरे सामने आ रही थी लेकिन अब जो खबर सामने आई है उसका सभी को लम्बे समय से इंतज़ार था। राजू श्रीवास्तव के सिर पर मौत की तलवार लटक रही थी।
लेकिन कॉमेडियन ने मौत को हराकर ज़िन्दगी हासिल कर ली है। जी हां, गुड न्यूज़ है कि राजू श्रीवास्तव की तबीयत में पहले से सुधार है। सिर्फ सुधार ही नहीं राजू श्रीवास्तव को होश आ गया है। अब उनके शरीर में हरकत हुई है और उनके परिवार का कहना है कि उन्हें होश आया है, जबकि डॉक्टर्स का कहना है कि उन्हें होश नहीं आया है।
बता दे, 10 अगस्त को राजू श्रीवास्तव को दिल का दौरा पड़ा था और उसके बाद से ही वो दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती थे। राजू श्रीवास्तव करीब 15 दिन से बेहोश थे और उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी। अब लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक उनकी सेहत में पहले से सुधार है।
रिपोर्ट के मुताबिक राजू को होश आ गया है। रिपोर्ट के मुताबिक राजू श्रीवास्तव के पर्सनल सेक्रेट्री ने बताया कि कॉमेडियन को 15 दिन बाद होश आया है और डॉक्टर्स उनके स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए हैं। वहीं उनके तबीयत में भी सुधार है।
वहीं दूसरी ओर रिपोर्ट्स की माने तो राजू श्रीवास्तव अभी वेंटिलेटर पर ही हैं। लेकिन बीपी आदि स्टेबल है और शरीर में थोड़ा मूवमेंट हुआ है लेकिन अभी वेंटिलेटर के कंट्रोल मोड पर हैं।