13 साल बाद अवतार 2 का इंतजार हुआ खत्म, इस साल दिसंबर में रिलीज होगी अवतार: द वे ऑफ वॉटर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

13 साल बाद अवतार 2 का इंतजार हुआ खत्म, इस साल दिसंबर में रिलीज होगी अवतार: द वे ऑफ वॉटर

हॉलीवुड की बेहतरीन फिल्मों में से एक ‘अवतार’ के फैंस के लिए खुशखबरी है क्योंकि इसके सीक्वल की

हॉलीवुड की बेहतरीन फिल्मों में से एक अवतारने फिल्म इंडस्ट्री में एक
अलग इतिहास रच दिया था।
नीले रंग के
जीवों की इस कहानी ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। करीब एक
दशक पहले रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों का बहुत प्यार मिला था।

1651140229 e qd9qjuyaqe6ml

 इतना ही नहीं तभी
से फैंस इसके सीक्वल का इंतजार कर रहे है। अब जाकर फाइनली अवतार के फैंस के लिए एक
खुशखबरी मिली है क्योंकि फिल्म के सीक्वल यानी
अवतार 2के टाइटल का ऐलान कर दिया गया है। इसी के साथ फिल्म की पहली झलक और रिलीज डेट से
भी पर्दा उठ चुका है।

1651140063 pjimage 2022 04 27t092916 1651031963

मेकर्स ने बताया कि सिनेमाकोन के इस सीक्वल को अवतार: द वे ऑफ वॉटरनाम दिया गया है। वहीं, 13 साल के बाद फिल्म की पहली झलक भी दिखा दी गई
है। फिल्म
अवतार 2यानी अवतार: द वे ऑफ वॉटरको लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं। फिल्म की पहली
झलक देखने के बाद दर्शक फिल्म के टीजर और ट्रेलर को देखने के लिए बेताब है। अब जल्द
ही फिल्म के टीजर और ट्रेलर को भी विशेष रूप से सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।

1651140073 e qd9g1vuaqsqsa

खबरों के मुताबिक फिल्म के टीजर को डॉक्टर स्ट्रेंज की रिलीज साथ ही देखने को
मिल सकता है।
डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस6 मई,2022 को रिलीज होगी। फिल्म अवतार 2में सैम वर्थिंगटन के जेक और जो सलदाना नेटियरी की जिंदगी की कहानी को आगे
बढ़ाया जाएगा। क्योंकि वे अब माता-पिता बन गए हैं।

1651140095 graces school

गौर करने वाली बात ये है कि फैंस की एक्साइटमेंट को कई गुना बढ़ाने के लिए फिल्म
अवतार के सीक्वल से पहले
20वीं सेंचुरी स्टूडियो भी पहली अवतार को
सिनेमाघरों में दोबारा से रिलीज कर रहा है। यह फिल्म
23 सितंबर, 2022 को रिलीज की जाएगी और दर्शक एक बार फिर से 3डी में अवतार देख सकेंगे।

1651140149 279138888 1348544362311143 5817035623678751836 n

बता दें कि इस इंटरगैलेक्टिक एपिक फिल्म का पहला पार्ट 2009 में रिलीज किया
गया था। उस वक्त ही फिल्म के डायरेक्टर जेम्सह कैमरून ने इसके दूसरे पार्ट का भी
ऐलान कर दिया गया था
, लेकिन उन्हें अपने इस आइडिया को कैनवस तक लाने
में 13 सालों का लंबा समय लग गया।
अवतारः द वे ऑफ वॉटरको इसी साल 16 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। फिल्म को 160
भाषाओं में रिलीज करने की योजना बनाई जा रही है।

  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।