13 साल बाद ऐसे दिखती है 90s की ये बोल्ड एक्ट्रेस, अब देखती है कुछ इस हालत में - Punjab Kesari
Girl in a jacket

13 साल बाद ऐसे दिखती है 90s की ये बोल्ड एक्ट्रेस, अब देखती है कुछ इस हालत में

90 के दशक की महशूर एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर को तो आप जानते ही होंगे। उन्हें बॉलीवुड में उनकी

90 के दशक की महशूर एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर को तो आप जानते ही होंगे। उन्हें बॉलीवुड में उनकी फिल्मों में बोल्ड अवतार के लिए जाना जाता है। शिल्पा शिरोडकर ने बॉलीवुड में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। उन्होंने अपने कैरियर में काफी सुपरहीट फिल्में की हैं।

26871066 913203882193293 3791851038785404928 n

शिल्पा ने अप्रेश रंजीत के साथ शादी कर ली फिर उसके बाद वह बॉलीवुड से गायब ही हो गई। अभी हाल ही में एक इवेंट पर उन्हें देखा गया था। शिल्पा बिल्कुल ही बदल गई हैं। शायद आप भी उन्हें पहचान नहीं पाएंगे।

38874506 2104488839869465 4235483039962634172 n

नम्रता शिरोडकर की बहन हैं शिल्पा

आपको हम शिल्पा के बारे में आज कुछ बातें बताएंगे। शिल्पा पहले से काफी अलग देखती हैं। पहले तो हम उन्हें पहचान ही नहीं पाए थे लेकिन थोड़ी देर बाद हमें वह पहचान में आ गईं।

50946644 113569863056770 609956841151551590 n

वक्त जैसे-जैसे बदलता है वैसे ही इंसान भी बदल जाता है। ऐसा ही शिल्पा शिरोडकर के साथ हुआ है। बता दें कि शिल्पा को स्टाइलिस्ट शाइना नाथ कि वेडिंग पर देखा गया है।

7668 shilpa shirodkar 3

वह उनकी वेडिंग सेरेमनी अटेंडेंट करने पहुंची थी तभी उन्हें वहां पर देखा गया। शिल्पा बॉलीवुड की अभिनेत्री और पूर्व मिस इंडिया नम्रता शिरोडकर की बड़ी बहन हैं।

13 साल बाद वापसी की थी टीवी इंडस्ट्री में

मशहूर मराठी अभिनेत्री मीनाक्षी शिरोडकर की पोती हैं। आपको बता दें कि शिल्पा ने अपने परिवार के लिए बॉलीवुड से 13 साल का ब्रेक लिया हुआ था। शिल्पा ने 13 साल बाद जी टीवी के शो एक मुट्ठी आस्मां से छोटे पर्दे पर वापसी की। यह सीरियल 2013 में शुरू हुआ था और यह सीरियल 2014 में बंद भी हो गया था। शिल्पा ने इस शो के बाद स्टार प्लस के शो सिलसिला प्यार में काम किया। आजकल वह कर्लस के शो सावित्री देवी कॉलेज में नजर आ रही हैं।

49309541 169640730668139 1077844959350189692 n

शिल्पा ने बॉलीवुड में रमेश सिप्पी की फिल्म भ्रष्टाचार से कदम रखा था। यह फिल्म साल 1989 में आई थी। शिल्पा के साथ इस फिल्म में मिथुन चक्रबोर्ती और रेखा थे। इस फिल्म में शिल्पा ने एक अंधी लड़की का किरदार निभाया था। शिल्पा ने इस फिल्म के बाद बॉलीवुड की कर्ई फिल्मों में काम किया जैसे किशन कन्हैया पहचान और मृत्युदंड इन सब फिल्मों में काम किया।

41684258 151361705802038 2920754356393642343 n

शिल्पा ने 11 जुलाई 2000 को मुबंई में काफी सिंपल तरीके से अप्रेश रंजीत के साथ शादी के बंधन में बंध गई। अप्रेश रंजीत एक यूके बेस्ड बैंकर हैं। शिल्पा के घर साल 2003 में एक छोटी सी प्यारी से बेटी ने जन्म लिया। शिल्पा ने अपनी बेटी का नाम अनुष्का रखा।

Shilpa Shirodkar Rare family photos 10

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fourteen + seven =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।