कंगना को मिली मुंह बंद रखने की सलाह - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कंगना को मिली मुंह बंद रखने की सलाह

NULL

यह तो सभी जान गए हैं कि कंगना रनौत बड़बोली और मुंहफट हैं और अपनी इसी आदत के चलते उसने बॉलीवुड में अपने कई दुश्मन बना लिए हैं। इससे उनकी प्रोफेशनल लाइफ पर भी असर पड़ा है। कंगना को साइन करने से पहले निर्माता को काफी सोचना पड़ता है। डर रहता है कि कहीं उसके मुंह से कुछ ऐसा न निकल जाए, जो विवाद का कारण बन जाए।

हाल ही में जब कंगना रनौत की फिल्म सिमरन प्रदर्शित होने वाली थी तो कंगना ने ऋतिक रोशन और करण जौहर के खिलाफ आग उगलना शुरू कर दी थी। कुछ लोगों ने तो माना कि कंगना ने फिल्म के प्रचार के लिए यह सब किया। सिमरन को इससे कुछ फायदा नहीं पहुंचा और फिल्म असफल रही। कंगना इस समय मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ झांसी नामक महंगे बजट की फिल्म कर रही हैं।

कहीं फिल्म के रिलीज के समय पर कंगना अपना मुंह खोल कर ऐसी बातें न बोल दें जिसका असर फिल्म पर हो। यह बात जहन में आते ही कंगना को मुंह बंद रखने की सलाह दे दी गई है। सूत्रों के अनुसार कंगना से कह दिया है कि वे फिल्म के बारे में ही सोच समझ कर बातें करें और दूसरे मुद्दों पर बोलने से बचें। अब देखना यह है कि क्या कंगना कंट्रोल कर पाएंगी?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।