विक्रांत मैसी इन दिनों अपनी लेटेस्ट फिल्म द साबरमती रिपोर्ट को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म में वे एक पत्रकार की भूमिका निभाने जा रहे हैं। फिल्म रिलीज से पहले ही विवादों में आ गई है। फिल्म को लेकर हिंदू मुस्लिम मुद्दा उठाया गया है, जिस पर एक्टर ने अपनी सफाई भी दी है। फिल्म की एडवांस बुकिंग भी खुल गई है।
‘द साबरमती रिपोर्ट’ एडवांस बुकिंग
विक्रांत मैसी ने एडवांस बुकिंग शुरू होने की घोषणा करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्टर शेयर किया और कैप्शन में लिखा, “कल से कहानियों पर नहीं, सच्चाई पर चर्चा होगी। ‘द साबरमती रिपोर्ट’ के लिए टिकट बुकिंग शुरू हो गई है! कल से सिनेमाघरों में!” द साबरमती रिपोर्ट में विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा ने काम किया है। फिल्म का निर्देशन धीरज सरना ने किया है। शोभा कपूर, एकता आर कपूर, अमूल वी मोहन और अंशुल मोहन इसके निर्माता हैं।
एक्टर ने जाहिर किया अपना डर
साबरमती रिपोर्ट की कहानी साल 2002 में हुए गोधरा कांड पर आधारित है। यह एक बहुत ही गंभीर मुद्दा है और यह बड़ी बात है कि निर्देशक धीरज सरना ने इसे उठाने की कोशिश की। फिल्म के प्रमोशन के लिए विक्रांत ने कई इंटरव्यू दिए जहां से उनके कई बयान वायरल हो रहे हैं। न्यूज18 शोशा से बातचीत में विक्रांत ने यह भी माना कि उन्हें भी इस विषय पर बात करने में डर लग रहा था। हालांकि, अपने डर और संदेह के बावजूद विक्रांत का मानना था कि इस दुखद घटना में जान गंवाने वालों की कहानी बताना जरूरी है।