मोस्ट अवेटेड फिल्म 'Adipurush' की चालू हुई एडवांस बुकिंग, धड़ल्ले से बिक रही हैं टिकट्स मेकर्स के चेहरों पर छाई खुशियां! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘Adipurush’ की चालू हुई एडवांस बुकिंग, धड़ल्ले से बिक रही हैं टिकट्स मेकर्स के चेहरों पर छाई खुशियां!

लोगो के बीच लम्बे समय से चर्चाओं का विषय बनी फिल्म आदिपुरुष अब जल्द ही अपनी रिलीज़ के

मोस्ट अवेटेड फिल्म आदिपुरुष का इंतज़ार उसके फैंस को कब से बेसब्री से बना हुआ था। फिल्म के को स्टार्स से लेकर फिल्म मेकर्स तक ने भी इसके प्रोमोशंस में एड़ी-छोटी का ज़र्फ़ लगा दिया। फिल्म के टीज़र से लेकर ट्रेलर तक फैंस को सके हर एक सीन काफी पसंद भी आये जिसके बाद अब जल्द ही आने वाले 2 दिनों में इसे सिनेमा पर्दो पर उतारा जायेगा। 
1686730051 353627056 782988753276591 2386953506766052281 n
प्रभास और कृति सेनन की ‘आदिपुरुष’ को लेकर ऑडियंस में सुपर एक्साइटमेंट हैं। ‘आदिपुरुष’ एपिक रामायण का बड़े बजट का फीचर एडेप्टेशन  है। इस मल्टीलिंगुअल पीरियड गाथा को 16 जून 2023 को दुनिया भर में 3डी में रिलीज किया जाएगा। वहीं इस फिल्म को बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैंस बेकरार हो रहे हैं। 
‘आदिपुरुष’ की एडवांस बुकिंग ने मेकर्स को किया खुश
बात करे अब इस फिल्म के टिकट्स कि  तो उसकी बुकिंग भी अब ओपन हो चुकी हैं। जिसके बाद ‘आदिपुरुष’ की एडवांस बुकिंग ने मेकर्स को खुश कर दिया है। शनिवार शाम को मेकर्स ने एडवांस बुकिंग चालू की थी। वहीं सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक प्रभास की इस फिल्म ने पहले ही दिन एडवांस बुकिंग में 2 से 5 करोड़ रुपयों का कलेक्शन कर लिया था। फिल्म के रिलीज के पहले ही इसके करोड़ो की कमाई करने का अनुमान है।
कितना हैं आदिपुरुष’ का रन टाइम?
1686730289 1209705 tn
प्रभास-कृति स्टारर ‘आदिपुरुष’ का रन टाइम 2 घंटे 59 मिनट है. इस फिल्म को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन बोर्ड से यू सर्टिफिकेट मिला है। फिल्म को 500 करोड़ के भारी भरकम बडट में बनाया गया है।
‘आदिपुरुष’ की रिकॉर्ड तोड़ कमाई पर बढ़ी उम्मीदे 
1686730407 100965469
ओम राउत की फिल्म ‘आदिपुरुष’ इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। प्रभास, कृति सेनन, सैफ अली खान और सनी सिंह के लीड रोल वाली ये पौराणिक फिल्म 16 जून को बड़े पर्दे पर आने के लिए तैयार है। फिल्म की जमकर एडवांस बुकिंग हो रही है जिसे देखते हुए फिल्म के शानदार कमाई करने की उम्मीद है। 
ओटीटी के किस प्लेटफॉर्म पर ‘आदिपुरुष’ होगी रिलीज?
1686730439 aishwarya rai 90
‘आदिपुरुष’ सिनेमाघरों में 16 जून 2023 को दस्तक दे रही है। वहीं इस फिल्म की ओटीटी रिलीज को लेकर भी बड़ा अपडेट आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक थिएटर में रिलीज होने के 50 दिन बाद प्रभास-कृति की फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘आदिपुरुष’ के मेकर्स की ओटीटी प्लेटफॉर्म से 250 करोड़ रुपये की भारी-भरकम डील हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।