खत्म हुआ Salman Khan के फैंस का इंतजार, शुरु हुई Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan की एडवांस बुकिंग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

खत्म हुआ Salman Khan के फैंस का इंतजार, शुरु हुई Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan की एडवांस बुकिंग

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ को लेकर काफी बज़ बना हुआ

सलमान खान स्टार किसी का भाई किसी की जान रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है। इस मल्टी स्टारर फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है जिसे दर्शकों से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है। हालांकि फिल्म के ट्रेलर को देखकर भाईजान के फैंस की एक्साइटमेंट काफी हाई हो गई है। इसी बीच अब फिल्म को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है जिसे सुनकर फैंस खुशी दोगुनी हो जाएगी।
1681294790 salman khan 1681200901343 1681200901495 1681200901495
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, सलमान खान, पूजा हेगड़े, शहनाज गिल और पलक तिवारी स्टारर किसी का भाई किसी की जान की एडवांस बुकिंग शुरु हो चुकी है। इस फिल्म से सलमान खान चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। यही वजह है कि इस फिल्म को फैंस के लिए अलग ही क्रेज बना हुआ है, अपने फेवरेट एक्टर को सिल्वर स्क्रीन पर देखने के लिए फैंस बेताब हैं।
1681294919 311698921 1810876222579268 6935445801104498427 n
खबर है कि भाईजान की फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग लंदन में शुरू हो गई है। कहा जा रहा है कि किसी का भाई किसी की जान को लेकर फैंस इतने ज्यादा एक्साइटेड हैं कि ऑस्ट्रेलिया और कुछ यूरोपियन देशों में टिकट की बिक्री फिल्म के ट्रेलर रिलीज से पहले ही शुरू हो गई थी। इस बात में कोई शक नहीं है कि सलमान खान के फैंस दुनियाभर में फैले हुए हैं और उनकी हर फिल्म को लेकर फैंस के बीच ऐसा ही क्रेज देखने को मिलता है।
1681294932 db559fb3 34e2 4130 bd66 d6d47ea5d256
इसी के साथ बताया जा रहा है कि मिडल ईस्ट में भी फिल्म की एडवांस बुकिंग जल्द ही शुरु होने वाली है। मगर अभी तक इसे लेकर किसी तरह की कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है। इसके अलावा इस बात को लेकर भी कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि भाईजान की मच-अवेटेड फिल्म की भारत में एडवांस बुकिंग कब से शुरु होगी।
1681294955 310802228 516369203652130 2245744639752176024 n
खबरें के मुताबिक, फिल्म मेकर्स ने फैसला किया है कि भारत में किसी का भाई किसी की जान की एडवांस बुकिंग 17 अप्रैल 2023 से शुरु की जाएगी। ईद के मौके पर भाईजान एक बार फिर अपने फैंस को ईदी देने बॉक्स ऑफिस पर आ रहे हैं। ईद का मौका हो और सलमान खान की फिल्म थियेटर में ना हो ऐसा बहुत कम ही देखने को मिलता है। ईद पर हमेशा से ही सलमान खान के नाम की बुकिंग रहती है और ईद भाईजान के लिए लकी भी साबित होती है।
1681294986 313115603 1101489340732951 8407296092390010956 n
किसी का भाई किसी की जान से पहले सलमान खान की कई फिल्में ईद के मौके पर रिलीज हुई। इस लिस्ट में ‘बॉडीगार्ड’, ‘एक था टाइगर’, ‘किक’, ‘बजरंगी भाईजान’ और ‘सुल्तान’ जैसी की फिल्में शामिल हैं। इन सभी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी और कमाई के नए रिकॉर्ड भी अपने नाम किए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।