अदनान सामी ने वीडियो शेयर कर किया बड़ा खुलासा, आखिर किस वजह से डिलीट किए थे इंस्टाग्राम पोस्ट! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अदनान सामी ने वीडियो शेयर कर किया बड़ा खुलासा, आखिर किस वजह से डिलीट किए थे इंस्टाग्राम पोस्ट!

अदनान सामी ने कुछ दिनों पहले इंस्टाग्राम से अपने सारे पोस्ट डिलीट कर दिए थे, जिसके बाद उनके

मशहूर सिंगर अदनान
सामी ने हाल ही में सभी को उस वक्त चौंका दिया था। जब अचानक सिंगर ने अपने
इंस्टाग्राम पोस्ट डिलीट कर दिए थे। अभिनेता ने उस वक्त सिर्फ अलविदा लिखा था जिसे
देखकर उनके चाहने वालें काफी परेशान हो गए थे। मगर अब अदनान सामी ने अपने फैंस के
सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक लेटेस्ट वीडियो शेयर इस बात
का खुलासा कर दिया है कि आखिर उन्होंने ऐसा क्यों किया था। सिंगर के खुलासे के बाद
अब जाकर उनके फैंस ने आखिरकार चैन की सांस ली है।

1658812474 102 18

दरअसल, अदनान सामी ने इंस्टाग्राम पर एक नया पोस्ट शेयर किया है। ये उनके नए
गाने
अलविदाका टीजर है। उन्होंने कैप्शन में लिखा,
मेरे कहने का तरीका A…L…V…I…D…A !!’ सिंगर के इस पोस्ट को देखकर उनके फैंस अब राहत महसूस कर
रहे है क्योंकि वह समझ गए है कि ये सिर्फ प्रमोशन का एक हथकंडा था, जोकि अब आम हो
चुका है।

अदनान ने भी अपने नए गाने अलविदाको प्रमोट करने के लिए अपने सोशल मीडिया अकाउंट
से सारे पोस्ट डिलीट किए थे। अब फैंस इस नए पोस्ट पर खूब कॉमेंट कर रहे है। एक फैन
ने लिखा
, ‘सर आप भी डरा देते हैं। मुझे लगा क्या हो गया।
आप जाना मत हमें छोड़कर। लव यू।

एक और फैन ने कॉमेंट किया, ‘बहुत बहुत बढ़िया। थैंक्यू सो मच सर।

1658812486 screenshot 2

1658812491 screenshot 3

1658812497 screenshot 4

1658812503 screenshot 5

1658812508 screenshot 6

1658812513 screenshot 7

1658812521 screenshot 8

1658812528 screenshot 9

1658812536 screenshot 10

इसी के साथ दिलचस्प बात यह है कि अदनान सामी ने अपना बायो भी बदल कर अदनान 2.0
कर लिया है। जिसे देखने के बाद यह कहना गलत नहीं होगा कि हम आने वाले दिनों में एक
नया अदनान सामी देखने जा रहे हैं। वैसे अदनान ने पहले से काफी वेट लॉस कर लिया है
और अब वह काफी हैंडसम और फिट हो गए है।

1658812444 adnan sami main

बता दें कि सिंगर अदनान सामी ने सुन जरा‘, ‘शायद यही तो प्यार है‘, ‘जान मेरी जा रही सनम‘, ‘हम दीवानेसहित कई सुपरहिट गाने गाए हैं। इतना ही नहीं उन्हें
पद्मश्री से सम्मानित भी किया जा चुका है। आज भी लोग उनके गानों को सुनना काफी
पसंद करते है और यही वजह से है सिंगर के अचानक इंस्टाग्राम को अलविदा कहने से उनके
फैंस काफी घबरा गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।