Aditya Singh Rajput का हुआ निधन, घर के बाथरूम में मिली लाश, ड्रग्स के ओवरडोज हैं मौत की वजह? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Aditya Singh Rajput का हुआ निधन, घर के बाथरूम में मिली लाश, ड्रग्स के ओवरडोज हैं मौत की वजह?

पॉपुलर टीवी एक्टर और मॉडल आदित्य सिंह राजपूत को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। मीडिया

पॉपुलर टीवी एक्टर और मॉडल आदित्य सिंह राजपूत को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब एक्टर हमारे बीच नहीं रहे। उनकी संदिग्ध हालत में मौत हो गई। खबर के मुताबिक, 22 मई की दोपहर को एक्टर के घर के बाथरूम में उनकी लाश मिली। 
1684759209 317131448 199270022580753 2940554668785139610 n
दरअसल, एक्टर के दोस्त ने उन्हें घर में मृत पाया तो वो और बिल्डिंग के सिक्योरिटी गार्ड उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल लेकर गए। जहां पर एक्टर को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं, सामने आ रही जानकारी से पता चला है कि आदित्य की मौत ड्रग्स के ओवरडोज से होने की आशंका है। 
1684759219 317300824 840317923945744 8567233471369503182 n
इतना ही नहीं एक्टर के इंस्टाग्राम स्टोरीज से पता चल रहा है कि वो बीती रात दोस्तों के साथ पार्टी कर रहे थे। आपको बता दें, आदित्य मुंबई के अंधेरी में रहते थे। वो एक्टिंग और मॉडलिंग के साथ-साथ कास्टिंग कॉर्डिनेटर भी थे। उन्होंने कई ब्रांड्स के लिए भी काम किया है। उन्होंने करीब 300 ऐड फिल्मों में काम किया। लेकिन अब एक्टर की अचानक मौत से सभी हैरान हैं।
1684759228 341745804 905548967334098 5901752238474680226 n
आपको बता दें, आदित्य ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। इसके अलावा वो ‘एमटीवी स्प्लिट्सविला 9’ में भी नज़र आए थे। उन्होंने ‘लव आशिकी’, ‘कोड रेड’, ‘आवाज सीजन 9’ और ‘बैड ब्वॉय सीजन 4’ समेत कई शोज में काम किया था।
1684759240 345563387 757547486166897 4968133328156771359 n
वहीं, अब ये खबर बाहर आते ही माहौल ग़मगीन हो गया है। एक्टर के परिवार वालों और दोस्तों पर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा है। एक्टर की अचानक हुई मौत से फिल्म इंडस्ट्री भी स्तब्ध है। किसी के लिए भी इस खबर पर विश्वास कर पाना मुश्किल है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।