बॉलीवुड एक्टर आदित्य सील और उनकी वाइफ अनुष्का रंजन का नाम बी-टाउन के फेमस कपल में शुमार है। 2 साल पहले शादी के बंधन में बंधे आदित्य और अनुष्का सोशल मीडिया पर एक दूसरे पर प्यार लुटाते रहते हैं। अनुष्का और आदित्य दोनों ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और दोनों की काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग भी है। दोनों की रोमांटिक तस्वीरें पर फैंस जमकर प्यार लुटाते हैं।
इन दिनों अनुष्का रंजन की प्रेग्नेंसी की खबरों को लेकर ये कपल चर्चा का विषय बना हुआ है। पिछले कुछ वक्त से ऐसी खबरें आ रही हैं कि जल्द ही एक्टर आदित्य सील पापा बनने वाले हैं मगर अब इन खबरों पर अनुष्का रंजन ने चुप्पी तोड़ी है और खुद सोशल मीडिया के जरिए बताया है कि क्या वह सच में प्रेग्नेंट हैं या नहीं । इस वजह से अनुष्का और आदित्य एक फिर लाइमलाइट में आ गए हैं।
दरअसल, बीतें दिन कुछ दिनों से ऐसी खबरें सामने आ रही थी कि आदित्य सील की वाइफ अनुष्का रंजन मां बनने वाली हैं।वहीं अब इस खबर पर अनुष्का का रिएक्शन सामने आया है। अनुष्का रंजन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक स्टोरी शेयर की है। इस इंस्टा स्टोरी में अनुष्का रंजन और आदित्य सील की तस्वीर नजर आ रही है। साथ ही इस फोटो के कैप्शन के जरिए अनुष्का खुद के प्रेग्नेंट होने के दावे को भी खारिज कर दिया है।
दरअसल, अनुष्का रंजन ने इस स्टोरी पर कैप्शन में लिखा है कि ‘मेरी लाइफ में अभी सिर्फ एक ही बेबी है और वह आदित्य सील हैं। हम अभी प्रेग्नेंट नहीं है।’ अनुष्का रंजन की प्रेग्नेंसी की तमाम अफवाहों पर इस खुलासे के बाद ब्रेक लग गया है। शेयर की गई फोटो में आदित्य अपनी वाइफ अनुष्का की गोद में आम से लेटकर सेल्फी लेते हुए दिख रहे हैं। दोनों के चेहरों पर एक प्यारी सी स्माइल भी दिख रही है।