Anushka Ranjan ने बताया Pregnancy का सच! Aditya Seal संग पोस्ट की रोमांटिक फोटो - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Anushka Ranjan ने बताया Pregnancy का सच! Aditya Seal संग पोस्ट की रोमांटिक फोटो

बी टाउन कपल आदित्य सील और अनुष्का रंजन का नाम इन दिनों प्रेग्नेंसी की खबरों को लेकर चर्चा

बॉलीवुड एक्टर आदित्य सील और उनकी वाइफ अनुष्का रंजन का नाम बी-टाउन के फेमस कपल में शुमार है। 2 साल पहले शादी के बंधन में बंधे आदित्य और अनुष्का सोशल मीडिया पर एक दूसरे पर प्यार लुटाते रहते हैं। अनुष्का और आदित्य दोनों ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और दोनों की काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग भी है। दोनों की रोमांटिक तस्वीरें पर फैंस जमकर प्यार लुटाते हैं।
1673264065 290685027 7568991663175537 1666806178366518703 n
इन दिनों अनुष्का रंजन की प्रेग्नेंसी की खबरों को लेकर ये कपल चर्चा का विषय बना हुआ है। पिछले कुछ वक्त से ऐसी खबरें आ रही हैं कि जल्द ही एक्टर आदित्य सील पापा बनने वाले हैं मगर अब इन खबरों पर अनुष्का रंजन ने चुप्पी तोड़ी है और खुद सोशल मीडिया के जरिए बताया है कि क्या वह सच में प्रेग्नेंट हैं या नहीं । इस वजह से अनुष्का और आदित्य एक फिर लाइमलाइट में आ गए हैं।
1673264119 312909245 965361424307839 4804801431823415943 n
दरअसल, बीतें दिन कुछ दिनों से ऐसी खबरें सामने आ रही थी कि आदित्य सील की वाइफ अनुष्का रंजन मां बनने वाली हैं।वहीं अब इस खबर पर अनुष्का का रिएक्शन सामने आया है। अनुष्का रंजन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक स्टोरी शेयर की है। इस इंस्टा स्टोरी में अनुष्का रंजन और आदित्य सील की तस्वीर नजर आ रही है। साथ ही इस फोटो के कैप्शन के जरिए अनुष्का खुद के प्रेग्नेंट होने के दावे को भी खारिज कर दिया है।
1673264109 324232997 848420052911126 2887290814484895330 n
दरअसल, अनुष्का रंजन ने इस स्टोरी पर कैप्शन में लिखा है कि ‘मेरी लाइफ में अभी सिर्फ एक ही बेबी है और वह आदित्य सील हैं। हम अभी प्रेग्नेंट नहीं है।’ अनुष्का रंजन की प्रेग्नेंसी की तमाम अफवाहों पर इस खुलासे के बाद ब्रेक लग गया है। शेयर की गई फोटो में आदित्य अपनी वाइफ अनुष्का की गोद में आम से लेटकर सेल्फी लेते हुए दिख रहे हैं। दोनों के चेहरों पर एक प्यारी सी स्माइल भी दिख रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।