Aditya Roy Kapur ने की शादी की बात, Ananya Panday को डेट करने के सवाल पर दिया यह मजेदार जवाब - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Aditya Roy Kapur ने की शादी की बात, Ananya Panday को डेट करने के सवाल पर दिया यह मजेदार जवाब

कुछ दिनों पहले फिल्मी गलियारों में अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर के एक दूसरे को डेट करने

फिल्मी दुनिया
में एक्टर या एक्ट्रेस के रिलेशनशिप और अफेयर की खबरें आना कोई बड़ी बात नहीं है।
कुछ दिनों पहले फिल्मी गलियारों में अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर के एक दूसरे
को डेट करने की खबर आ रही थी। खबर आने के बाद अनन्या और आदित्य किसी ने भी कोई जवाब नहीं दिया, लेकिन अब आदित्य
ने उनके अनन्या को डेट करने की खबरों पर बात की है।

1659516365 141011838 146814197249885 1054448826376929599 n

बॉलीवुड एक्टर आदित्य
रॉय कपूर इन दिनों अपने काम से ज्यादा पर्सनल और लव लाइफ को लेकर चर्चा में
बने हुए है। फिल्मी गलियारों में इन दिनों अनन्या और आदित्य के डेट करने की खबरें है। अनन्या पांडे को डेट करने की खबरों पर आदित्य रॉय
कपूर ने एक बड़ा ही मजेदार जवाब दिया जिसे जानकर लोग भी सोच में पड़ गए है। आदित्य
का कहना है कि वह शादी में विश्वास जरूर करते हैं, लेकिन अभी उनके पास इसके लिए
कोई सॉलिड प्लान नहीं है। आदित्य का कहना है कि वह अभी अपना पूरा ध्यान करियर पर देना चाहते है।

1659516389 ananya panday aditya roy kapur 1200

दरअसल, करण जोहर की
पार्टी में अनन्या
आदित्य के साथ पार्टी में गईं थी और दोनों को साथ में स्पॉट
भी किया गया था। इसके बाद
कॉफी विद करण 7’  में भी करण जोहर ने अनन्या से सवाल किया था कि क्या
वह आदित्य को डेट कर रही हैं
? । करण के इस सवाल
से अनन्या और आदित्य की डेटिंग की अटकलें और भी ज्यादा तेज हो गई थी।

1659516403 aditya roy kapur

हाल ही में एक
मीडिया इंटरव्यू में आदित्य रॉय कपूर ने अपनी डेटिंग की खबर पर खुलकर कोई बात नहीं
की। उन्होंने बस इतना ही कहा कि अभी उनका पूरा ध्यान करियर पर है। वो शादी में यकीन
जरूर करते है, लेकिन फिलहाल शादी करने का उनका कोई इरादा नहीं है। आदित्य रॉय कपूर
के इस जवाब से अभी भी माना तो यहीं जा रहा है कि आदित्य और अनन्या एक दूसरे को डेट
कर रहे है क्योंकि आदित्य ने अनन्या के साथ रिलेशनशिप में होने की खबर पर खुलकर कोई जवाब
नहीं दिया।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।