Aditya Roy Kapur ने Rumoured Girlfriend Ananya Panday के लिए बांधे तारीफों के पुल Aditya Roy Kapur Heaps Praises On Rumored Girlfriend Ananya Panday
Girl in a jacket

Aditya Roy Kapur ने Rumoured girlfriend Ananya Panday के लिए बांधे तारीफों के पुल

aditya roy kapur and ananya pandey

Aditya Roy Kapur : करण जोहर के फेमस टॉक शो ‘कॉफी विद करण सीजन 8’ के हालिया एपिसोड में एक्टर आदित्य रॉय कपूर और अर्जुन कपूर ने ‘कॉफी’ काउच की शोभा बढ़ाई। ‘आशिकी 2’ एक्टर के साथ बातचीत के दौरान KJO ने एक्टर अनन्या पांडे के साथ डेटिंग की अफवाहों पर बात की, जिस पर उन्होंने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया, “देखिए करण, आपने अपने शो में कहा था ‘मुझसे कोई रहस्य न पूछें और मैं आपसे कोई झूठ नहीं बोलूंगा।”

  • करण जोहर के  टॉक शो KWK 8′ के एपिसोड में एक्टर आदित्य रॉय कपूर और अर्जुन कपूर पहुंचे
  • करण ने आदित्य को बताया कि अनन्या ने कहा था कि वह “बहुत अनन्या कोय कपूर” महसूस कर रही हैं
  • जिस पर ‘ये जवानी है दीवानी’ एक्टर ने कहा, “और मैं अब तक आदित्य जॉय कपूर हूं
  • आदित्य ने अनन्या को “Joy, pure joy and bliss” बताया

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

Aditya Roy Kapur : करण ने आदित्य को यह भी बताया कि ‘KWK 8’ के पहले एपिसोड में अनन्या ने कहा था कि वह “बहुत अनन्या कोय कपूर” महसूस कर रही हैं, जिस पर ‘ये जवानी है दीवानी’ एक्टर ने कहा, “और मैं अब तक आदित्य जॉय कपूर हूं।जिसपर करण ने आदित्य से पूछा “तुम्हारा मतलब है कि तुम joyously situationship में हो ?” तो उन्होंने कहा, ‘मैं quite joyous हूँ ।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

करण ने उनसे यह भी पूछा कि जब वह कहते हैं कि अनन्या ‘Joy’ है तो उनके दिमाग में पहला शब्द क्या आता है? जिस पर, आदित्य ने जवाब दिया, “Joy, pure joy and bliss”। पिछले कुछ समय से अनन्या और आदित्य के डेटिंग की अफवाह है। यह सब तब शुरू हुआ जब दोनों पिछले साल कृति सेनन की दिवाली पार्टी में एक साथ दिखे। हालाँकि, दोनों में से किसी ने भी इन खबरों की पुष्टि नहीं की है।कथित तौर पर दोनों हाल ही में अनन्या का 25वां जन्मदिन मनाने के लिए मालदीव भी गए थे।’कॉफी विद करण 8′ ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी+हॉटस्टार पर स्ट्रीम होता है।

मनोंरजन जगत की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।