क्राइम थ्रिलर में नजर आएगी आदित्य रॉय कपूर और मृणाल ठाकुर की जोड़ी, गुमराह में होगा एक्टर का डबल रोल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

क्राइम थ्रिलर में नजर आएगी आदित्य रॉय कपूर और मृणाल ठाकुर की जोड़ी, गुमराह में होगा एक्टर का डबल रोल

आदित्य रॉय कपूर और मृणाल ठाकुर की अनटाइटल्ड फिल्म का नाम ‘गुमराह’ रखा गया है। इस क्राइम थ्रिलर

पिछले काफी वक्त से बॉलीवुड में साउथ फिल्मों के रीमेक बनाने का चलन शुरु हो
चुका है जिसे देखो वो साउथ की सुपरहिट फिल्मों का रीमेक बनाता नजर आ रहा है। अब
साल 2019 में रिलीज हुई तमिल एक्शन मूवी थडम का हिन्दी रीमेक बनने जा रहा है।

1652182437 277421706 163516516040190 3255599465996887993 n

इस फिल्म में जर्सी फेम एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर और आशिकी 2 एक्टर आदित्य रॉय
कपूर लीड रोल में नजर आने वाले हैं। यह दोनों पहली बार एक साथ पर्दे पर नजर आने
वाले हैं। अभी तक इस फिल्म का नाम  सामने
नहीं आया था लेकिन अब इस फिल्म के नाम से पर्दा हटा दिया गया है।

1652182448 74359609 548571862595942 4614310564872033896 n

आदित्य और मृणाल की अनटाइटल्ड फिल्म का नाम गुमराहरखा गया है। इस की जानकारी टी-सीरीज ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करके लिखी है। पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा,  “हम यह घोषणा करते हुए उत्साहित हैं, कि आदित्य रॉय कपूर और मृणाल ठाकुर की क्राइम
थ्रिलर फिल्म गुमराह की शूटिंग का दूसरा चरण आज से शुरू किया गया है।
” इस
क्राइम थ्रिलर फिल्म में आदित्य पहली बार दो अलग-अलग अवतार में डबल रोल निभाते नजर
आने वाले है जबकि फिल्म में एक्ट्रेस पुलिस वाले की भूमिका निभाती दिखने वाली हैं।

सच्ची घटनाओं पर आधारित इस फिल्म को भूषण कुमार और मुराद खेतानी प्रोड्यूस कर
रहे हैं। इस फिल्म से वर्धन केतकर बतौर निर्देशक डेब्यू करने जा रहे हैं। फिल्म के
दूसरे शेड्यूल की शूटिंग भी मुंबई में शुरू की जा चुकी है। टीवी एक्टर रोनित रॉय
भी इस फिल्म में अहल रोल में नजर आने वाले हैं जो जल्द ही फिल्म की शूटिंग को
ज्वाइन करेंगे।

1652182470 225573702 690575788458971 7895887873362829730 n

इस फिल्म को लेकर पिछले काफी वक्त से चर्चा हो रही है। फैंस भी मृणाल और
आदित्य की जोड़ी को बिग स्क्रीन पर देखने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड है। वहीं
मृणाल भी इस फिल्म को लेकर काफी ज्यादा खुश हैं उन्होंने हाल ही में अपने एक
इंटरव्यू में बताया कि “मेरा किरदार बहुत दिलचस्प है और एक पुलिस वाले की
भूमिका निभाना मेरी विशलिस्ट में है। ये मेरे द्वारा अब तक निभाए गए सभी किरदारों
से बहुत अलग भूमिका होगी और मैं दर्शकों को इसे देखने का इंतजार कर रही हूं।”

1652182505 277440029 1130328884383415 161794331039266988 n

वहीं अगर वर्क फ्रंट की बात करें तो मृणाल को आखिरी बार शाहिद कपूर स्टारर
जर्सी में देखा गया था। लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई।
वहीं एकटर आदित्य रॉय कपूर की फिल्म
ओम: द बैटल विदइनरिलीज के लिए
तैयार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।