आदित्य रॉय कपूर और अनन्या पांडेय की लव स्टोरी इन दिनों बॉलीवुड में चर्चाओं का विषय बनती हुई दिखाई दे रही है। लगातार ये कपल सुर्ख़ियों में बना हुआ है। एक दूसरे को लम्बे समय से डेट कर रहा ये कपल आए मीडिया के सामने पोज़ देता हुआ दिखाई देता है। बता दे, ये कपल हाल ही में वकेशंस मानाने के लिए स्पेन गया था, वही अब ये जोड़ी वकेशंस मना के इंडिया वापस लौट आई है।
बीती रात ये दोनों मुंबई में बारिश का मजा लेते हुए एक नजर आए इस दौरान दोनों एक साथ कार में स्टॉप हुए लेकिन पैपराजी को देख कर जहाँ अनन्या पांडेय ने अपना चेहरा छुपा लिया तो वही आदित्य रॉय कपूरइस दौरान काफी हस रहे थे। चेहरा हाथ से छुपाने के बाद अनन्या पांडेय ने फिर स्माइल दी। बता दे, इस दौरान अनन्या को लगा वो स्टॉप नहीं होंगी इसीलिए उनका रिएक्शन ऐसा था।
वही हाल ही में जब दोनों विदेश से वापस लौटे तो इस दौरान साथ में नहीं निकले बल्कि अलग-अलग निकले। लेकिन दोनों की विदेश से बाहों में बाहें डाले फोटोज काफी वायरल होती दिखाई दी। बता दे, दोनों की डेटिंग साल 2022 में कृति सेनन की दिवाली पार्टी से शरू हुई थी जिसके बाद इस कपल को कही न कही स्टॉप किया गया था। बता दे, दोनों ने मनीष मल्होत्रा के साथ रैंप वाक भी की थी।
हलाकि इन सब से हटकर दोनों ने अब तक अपनी रेलशनशिप और डेटिंग पर कोई चुप्पी नहीं तोड़ी है न ही अपने रिलेशनशिप को ऑफिशल किया है। लेकिन अनन्या पांडेय की माँ भावना पांडेय ने अपनी बेटी के रिलेशनशिप कोलेकर ये साफ़ कर दिया है कि वो सिंगल है और इस तरह के रूमर्स इस प्रोफेशन में होते रहते है। उन्होंने आगे कहा था कि उनकी बेटी सिंगल है और ये एक एक्टर की लाइफ का हिस्सा है और आप हर चीज में अच्छे या बुरे होते ही है।
वर्कफ्रोंट की बात करे तो अनन्या पांडेय जल्द ही आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म ड्रीम गर्ल 2 में जल्द ही नजर आने वाली है। आदित्य रॉय कपूर हालिया रिलीज़ हुई वेब सीरीज नाईट मैनेजर 2 में नजर आए थे।