बी टाउन से इन दिनों कई चटपटी खबरें सामने आ रही हैं। ऐसी खबरें हैं कि इस इंडस्ट्री में अब एक नए कपल की एंट्री हो गई है। इन दिनों अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर का नाम साथ जोड़ा जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि ये दोनों स्टार्स फिलहाल एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। इन दोनों के रिलेशनशिप की चर्चा बॉलीवुड गलियारों में जोरों-शोरों से हो रही है। बीते कुछ वक़्त से इन रूमर्ड लव बर्ड्स को साथ देखा जा रहा है जो लोगों का शक और गहरा कर रहा है।
आपको बता दें, इस वक़्त अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर इंडिया से बाहर छुट्टियां मना रहे हैं। इसी बीच इनकी कई तस्वीरें अब तक सामने आ चुकी हैं। कभी दोनों साथ में म्यूजिक कॉन्सर्ट एन्जॉय करते नज़र आते हैं। तो कभी खुलम-खुला रोमांस करते दिखाई दे रहे हैं। वहीं, अब सोशल मीडिया पर इस नई जोड़ी की कुछ और नई तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इस बार अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर एक-दूसरे की आंखों में खोए हुए नजर आ रहे हैं।
आपको बता दें, आदित्य और अनन्या इस वक्त विदेश में एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं। ऐसे में कपल की एक और तस्वीर फिलहाल सोशल मीडिया पर सामने आई है जो तुरंत ही वायरल हो गई। इस वायरल तस्वीर की बात करें तो इसमें दोनों एक दूसरे से प्यार से बाते करते दिखाई दे रहे हैं। दरअसल, स्पेन में लाइव कॉन्सर्ट के बाद लिस्बन के एक रेस्तरां में बैठे हुए अब इनकी ये तस्वीर सामने आई है। इस दौरान ये कपल ड्रिंक का भी मजा लेते नजर आ रहा है।
अनन्या अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड के साथ कैजुअल लुक में नज़र आ रही हैं। उन्होंने एक वाइट टी-शर्ट के साथ स्वेटर पहना हुआ है और अपने लुक को लेजी बन और नो-मेकअप लुक के साथ कम्पलीट किया है। वहीं, आदित्य भी नेवी ब्लू शर्ट में काफी हैंडसम नजर आ रहे हैं। इन्हे देखकर ऐसा लग रहा है जैसे यहां आकर उन्हें मीडिया और लोगों की कोई परवाह नहीं है। मगर यहां से भी उनकी पल-पल की खबर मीडिया आप तक पहुंचा ही रहा है। इन दोनों का लव अफेयर अब पूरी दुनिया के सामने है।
इन तस्वीरों के वायरल होने के बाद अब अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर के रिलेशनशिप में होने के चर्चो को और भी हवा मिल गई है। अब देखना होगा कि ये दोनों कब अपने रिश्ते को पब्लिकली एक्सेप्ट करते हैं। साथ ही इनका अगला कदम क्या होगा। वहीं, बात अगर अनन्या पांडे के वर्कफ्रंट की करें तो वो जल्द ही आयुष्मान खुराना संग ‘ड्रीम गर्ल 2’ में नजर आएंगी। इसके अलावा उनकी पाइपलाइन में फिल्म ‘खो गए हम कहां’ भी है। अनन्या वेब सीरीज ‘कॉल मी बे’ में भी दिखाई देने वाले हैं। वहीं, आदित्य रॉय कपूर अब ‘लाइफ इन मेट्रो’ में नजर आएंगे।