67 साल की उम्र में ग्रेजुएट हुए Aditya Raj Kapoor, तस्वीर शेयर कर कहा- 'मैंने ये अपनी मां... ' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

67 साल की उम्र में ग्रेजुएट हुए Aditya Raj Kapoor, तस्वीर शेयर कर कहा- ‘मैंने ये अपनी मां… ‘

वो कहते है न पढ़ाई और सीखने की कोई उम्र नहीं होती हम अपने पेशे और अपनी इच्छा

वो कहते है न पढ़ाई और सीखने की कोई उम्र नहीं होती हम अपने पेशे और अपनी इच्छा से काम करने और सीखने का जूनून कभी भी अपने जीवन में ला सकते है।ऐसा ही कुछ शम्मी कपूर के बेटे आदित्य राज कपूर ने किया।शम्मी कपूर का बीटा 67 साल की उम्र में ग्रेजुएट हुआ है।इसी के साथ शम्मी कपूर के बेटे ने इंडस्ट्री में ही नहीं बल्कि दुनिया के हर युवा और हर व्यक्ति के ;लिए मिसाल कायम की है।दिवंगत एक्टर शम्मी कपूर के बेटे आदित्य राज कपूर ने फिलोसिफी में अपनी ग्रेजुएशन की है।
1692772981 [image] 4278914
आदित्य राज कपूर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें बहुत देर बाद ये एहसास हुआ कि पढ़ाई कितनी जरुरी है जिसके बाद उन्हें उनकी बेटी तुलसी ने पढाई करने के लिए प्रोत्साहित किया और उन्होंने आगे पढ़ाई शरू की।आदित्य ने मीडिया को दिए इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने फिलॉसिफी में ग्रेजुएशन डिग्री इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी से हासिल की है।उन्होंने कहा- मेरे पास पढाई करने के मौके थे लेकिन मैंने कभी ुनकुई तरफ नहीं देखा.. इन वर्षों में, मुझे अपनी गलती का एहसास हुआ लेकिन यह पर्याप्त नहीं था।
1692773003 [image] 9916240
1692773011 screenshot 2
आदित्य ने बताया की जब उन्होंने अपने अंदर खालीपन महसूस किया तब उन्हें एहसास हुआ की शिक्षा उनके जीवन में कितनी इम्पोर्टेन्ट है और कितनी बड़ी चीज वो अपने जीवन में मिस कर रहे है।आदित्य ने बताया कि दो हफ्ते पहले उन्होंने 59. 67% मार्कस हासिल कर फिलासपी आनर्स से सेकेंड क्लास अपनी डिग्री हासिल की है।
1692773031 [image] 7900560
अपनी जर्नी शेयर करते हुए उन्होंने कहा- ईगनू उनके लिए बेहद सपोर्टिव रहा है गोवा में उनके रिजनल डायरेक्टर है..वो बहुत ही हेल्पफुल है।इसी के साथ आदित्य ने अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री कम्पलीट कर ली है लेकिन उन्होंने फिलॉसिपी में मास्टर डिग्री के लिए अपना नामांकन नहीं करवाया है।इसी के साथ आदित्य ने बताया इस उपलब्धि का श्रेय वो अपनी मां गीता बाली को देना चाहते है।उन्होंने आगे कहा ये सब मेरे गुरु का प्रभाव है मेरे गुरु भोले बाबा।वह चाहते थे मैं अलग बनू मैं बन गया।
1692773063 [image] 5321233
आपकी जानकारी के लिए बता दे आदित्य ने बताया कि उन्होंने 61 साल की उम्र में दोबारा पढाई करना शरू किया इस उम्र में उन्हें बिज़नेस या कॉमर्स की डिग्री की जरुरत नहीं थी।उनका इंटरेस्ट भूगोल में भी नहीं था इसलिए सब्जेक्ट चूस करने के बारे में आदित्य ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों में अस्तित्व में बने रहने के लिए मेरे स्ट्रगल ने मुझे हमेशा आकर्षित किया है वो है, ‘मनुष्य का विचार’।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।