बॉलीवुड के फेमस होस्ट आदित्य नारायण और उनकी पत्नी श्वेता अग्रवाल पिछले महीने एक बेटी के माता-पिता बन गए हैं। कुछ वक्त पहले ही आदित्य ने इस खुशखबरी को सभी से साथ साझा किया था। वहीं, हाल ही में पापा बने आदित्य ने अपनी बेटी के नाम का खुलासा किया है।
आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल ने 24 फरवरी 2022 को अपने घर एक बेटी का वेलकम किया था। लेकिन बेटी के कुछ दिनों बाद सिंगर ने इस खुशखबरी को अपने फैंस के साथ साझा किया था। इस दौरान आदित्य ने अपनी वाइफ श्वेता संग अपनी शादी की एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा था, ‘श्वेता और मैं ये साझा करने के लिए बेहद आभारी हैं कि, ऊपर वाले ने हमें 24.2.22 को एक सुंदर बेटी का आशीर्वाद दिया है।
वहीं, अब बुधवार को जब सिंगर आदित्य नारायण ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने फैंस के साथ ‘सवाल-जवाब’ सेशन किया, तो लोगों ने उनसे उनकी नन्ही परी का नाम पूछा। इस दौरान एक फैन ने जब सिंगर से उनकी बेटी का नाम पूछा, तब एक्टर ने अपनी बेटी का नाम ‘त्विषा नारायण झा’ बताया। इसके साथ ही में कैप्शन में वह लिखते हैं- नोट: मैं अकेला था, जो बच्ची के नाम पर शोध कर रहा था, जबकि हर कोई लड़के के नाम की तलाश में व्यस्त था।
इसके अलावा जब आदित्य से एक फैन ने सवाल किया की बेटी के जन्म पर उन्हें कैसा महसूस हो रहा था। इसके जवाब में वो कहते हैं, भरोसा नहीं कर सकता था। मैं डिलीवरी प्रोसेस के दौरान ऑपरेशन थिएटर में मौजूद था।
इसके बाद आदित्य ने अगले फैन के सवाल का जवाब दिया, जिसने उनसे पूछा कि, आपकी बेटी कैसी है? आप उसकी तस्वीर कब साझा करने जा रहे हैं? इसका जवाब देते हुए आदित्य ने कहा, उसकी मां की अनुमति चाहिए! बड़ों का कहना है कि, यह जन्म के 40 दिनों के बाद होना चाहिए।
बता दें, फैंस कपल की बेटी का नाम सुनकर काफी ज्यादा खुश हुए हैं। वहीं अब फैंस आदित्य और श्वेता की बेटी की एक झलक पाने के लिए बेताब हैं।