आदित्य नारायण अपनी नन्ही बेटी तविशा और पत्नी को याद कर हुए इमोशनल, पोस्ट शेयर कर बताई अपनी फीलिंग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आदित्य नारायण अपनी नन्ही बेटी तविशा और पत्नी को याद कर हुए इमोशनल, पोस्ट शेयर कर बताई अपनी फीलिंग

आदित्य नारायण फिलहाल अपने परिवार से दूर हैं। इन दिनों आदित्य अपनी नन्ही बेटी तविशा और पत्नी श्वेता

फेमस सिंगर से एक्टर बने आदित्य नारायण अपनी बहतरीन सिंगिंग के साथ एक्टिंग के लिए भी जाने जाते है। बता दें, अभी आदित्य नारायण ‘सुपरस्टांर सिंगर 2’ की शूटिंग में काफी ज्‍यादा बिज़ी हैं। अक्सर लाइव शो के लिए अलग-अलग जगहों पर जाकर अपनी सिंगिंग का जलवा बिखरते हैं। तो वहीं इन दिनों आदित्य अपनी नन्हीं बेटी तविशा और पत्नी श्वेता को बहुत ज्यादा मिस कर रहें हैं। अब आदित्य  ने अपनी नन्ही बेटी का एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया है। जिसे देखकर लोग मनमोहक होते दिखाई दे रहें हैं।
1653895170 278950138 701359454643990 898783156477295208 n
आपको बता दें, आदित्य  नारायण ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक क्यूट सा वीडियो शेयर किया है। ये वीडियो उनकी प्यारी सी बेटी तविशा का है। इस वीडियो में आदित्य की पत्नी श्वेता भी नज़र आ रहीं हैं। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि श्वे‍ता की गोद में तविशा बैठी हुई खेल रही है। इस वीडियो में क्यूट तविशा लाल रंग की ड्रेस में नज़र आ रहीं है। बता दें कि आदित्य फिलहाल अपने परिवार से दूर हैं। जो पत्नी श्वे़ता और बेटी को बहुत मिस कर रहें हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए आदित्य ने कैप्शन में लिखा, “पापा को मम्मी और हमारी नन्हीं मार्शमैलो की याद आती है।”
1653895188 283672777 741127357307911 6990695388187595037 n
इस प्यारी सी वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहें हैं। इस वीडियो के कैप्शन में आदित्य ने अपनी बेटी को ‘मार्शमैलो’ कहा है। जैसे ही आदित्य ने इस वीडियो को पोस्ट किया, उसके बाद उनके दोस्तों और चाहने वालो ने कॉमेंट सेक्शन को मीठे मैसेज से भर दिया। उनकी करीबी दोस्त भारती सिंह ने भी दिल वाले इमोजी के साथ वीडियो पर रिएक्ट किया है। इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर प्यार लुटा रहें हैं।

साथ ही बता दें कि हाल ही में, आदित्य नारायण ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी बेटी के चेहरे का खुलासा किया था। और उस समय तविशा सिर्फ तीन महीने की थी। आदित्य ने एक इंटरव्यू  में अपने पापा बनने के बारे में भी बात की थी जिसमें उन्होंने पापा बनने के फीलिंग को शेयर किया था। साथ ही अपनी बेटी और पत्नी की तारीफें भी की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।