आदित्य नारायण की एयरलाइन अधिकारी को धमकी, 'मुंबई पहुंच, तुझे देख लूंगा' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आदित्य नारायण की एयरलाइन अधिकारी को धमकी, ‘मुंबई पहुंच, तुझे देख लूंगा’

NULL

कहा जाता है कि संगीतकार सबसे शांत स्भाव लोगों में से एक माने जाते है। वहीं एक महान हस्ती ऐसी भी है जो इन सब बातों से बहुत दूर है आपको बता दें हम बात कर रहे हैं जीटीवी शो सारेगामापा के एंकर और गायक उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण का एरर लाइन के अधिकारी से बिना बात का बवाल मचा दिया।

आदित्य नारायण ने आप्पतिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया और इंडिगो एयरलाइन्स के स्टाफ के एक मेम्बर को जान से मारने की धमकी तक दे दी। आदित्य नारायण बॉलीवुड में तो अपने काम को लेकर ज्यादा चल नहीं पाए लेकिन इस वीडियों के सामने आने के बाद उनके पिता उदित नारायण का नाम आदित्य ने जरूर बदनाम हो सकता है।

हुआ कुछ ऐसा कि मिस्टर आदित्य नारायण रायपुर एयरपोर्ट पर एक्स्ट्रा लगेज लेकर ट्रेवल कर रहे थे जब उनको इंडिगो के स्टाफ ने माना किया और एक्स्ट्रा पेमेंट करने के लिए बोला तो आदित्य को एक दम से गुस्सा आ गया और उन्होंने बिना कुछ सोचे समझे इंडिगों के मेंम्बर को उल्टा-सीधा बोला शुरू कर दिया । यहाँ तक उन्होंने स्टाफ मेम्बर से कहा, ‘बेटा कभी न कभी तो मुंबई पहुँचूंगा, फिर तेरी चड्डी न उतार दी, तो मेरा नाम आदित्य नारायण नहीं।’

¸

रायपुर एयरपोर्ट पर अतिरिक्त लगेज के मुद्दे पर बॉलीवुड सिंगर आदित्य नारायण और इंडिगो कर्मियों के बीच जमकर बहसबाजी हुई। ये विवाद इतना बढ़ा कि आदित्य ने इंडिगो कर्मियों को देख लेने तक की धमकी दे डाली। आदित्यरायपुर एक इवेंट में गाना गाने आये थे।

¸ 1

कार्यक्रम खत्म होने के बाद वो रायपुर से मुंबई जा रहे थे। इंडिगो प्रबंधन के मुताबिक आदित्य को अतिरिक्त लगेज के लिए लगभग 13 हजार रूपये इंडिगो को देने थे, लेकिन वह 10 हजार रूपये देने पर अड़े थे। जिस समय इंडिगो कर्मचारियों से आदित्य की तू तू मैं मैं हो रही थी उस वक्त किसी पैसेंजर ने मौके का वीडियो मोबाइल पर बना लिया।

2 25

आदित्य नारायण रायपुर में दशहरा उत्सव में परफॉर्म करने के लिए पहुंचे थे। इस कार्यक्रम में परफॉर्म करने के बाद जब वे वापस जा रहे थे तभी एयरपोर्ट पर उनकी बहस हो गई, तभी वे गुस्से में आग बबूला हो गए। इसके बाद दूसरे कर्मचारियों ने समझाबुझा कर आदित्य नारायण को शांत कराया।

लेकिन फिर भी आदित्य का गुस्सा कम नहीं हुआ और जाते-जाते उन्होंने इंडिगो के कर्मचारी को धमकी दे डाली। आदित्य नारायण का आरोप है कि इंडिगो कर्मचारी ने उनसे बदतमीज़ी की । इसके बाद दोनों के बीच तू-तू मैं-मैं हो गई। लेकिन आदित्य के पास एयरलाइन में सफर करने के लिए तय वजन से ज्यादा का सामान था ।

1 73

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।