ये है मोहब्बतें की अदिती भटिया अब हो गई है बेहद बोल्ड और खूबसूरत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ये है मोहब्बतें की अदिती भटिया अब हो गई है बेहद बोल्ड और खूबसूरत

NULL

टेलीविजन की दुनिया का सबसे फेमस टीवी शो ये है मोहब्बतें हर किसी का पसंदीदा शो बनता जा रहा है। टीवी उद्योग की सबसे जानी मानी निर्देशक एकता कपूर द्घारा यह शो प्ररसरित किया जा रहा है। यह शो पिछले दो सालों से टीवी पर लगातार प्ररसारित हो रहा है।

serial

स्टार प्लस के शो के जरिए मशहूर चेहरा बनने से एक दशक पहले ही वो कैमरा फ्रेंडली बन चुकी थीं। अब वो एक खूबसूरत लड़की बन चुकी हैं।

Aditi Bhatiaबचपन में मासूम चेहरे और एक्टिंग स्किल की वजह से उन्हें काफी लोगों ने पसंद किया था। उनके बिना शो की कल्पना भी नहीं कि जा सकती क्योंकि वह सबसे अहम लीड की बेटी है।Aditi Bhatiaऔर केवल इतना ही नहीं रूही काफी प्यारी भी हैं। लेकिन उनका असली जीवन सीरियल की दुनिया से बेहद अलग और दिलचस्प है। बता दें कि सीरियल ये है मोहब्बतें में रूही का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री का असली नाम अदिति भाटिया है।
Aditi Bhatia

अब वह सीरियल में बड़ी रूही का किरदार निभा रहीं हैं। अदिती भाटिया असल जिंदगी में भी बेहद बोल्ड और खूबसूरत दिखाई देती हैं। वह अपने रूही के किरदार के लिए एक दम सटीक हैं और वह इस शो में अपना किरदार बहुत अच्छी तरह से निभा रही हैं।Aditi Bhatia

 ये हैं मोहब्बतें की रूही केवल टेलीविजन पर ही नहीं बल्कि कई फिल्मों में और विज्ञापनों में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। बता दें कि अदिति कई बड़े अभिनेताओं के साथ फिल्मों में नजर आ चुकीं हैं जैसे शाहिद कपूर और अमृता अरोड़ा की विवाह,इमरान हाशमी की द ट्रेन और शाहिद की चांस पे डांस।

Aditi Bhatia

 अदिति भाटिया सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव रहती हैं वह हर रोज नई-नई फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर करती हैं। तो आइए देखते हैं इस छोटी सी बच्ची में अब कितना बदलाव आ चुका है।

देश की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पड़े पंजाब केसरी अख़बार

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।