सब्यसाची की साड़ी मे आदिति राव हैदरी ने किया कान फिल्म फेस्टिवल मे डेब्यू, सिंपल अंदाज़ मे लूटी महफ़िल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सब्यसाची की साड़ी मे आदिति राव हैदरी ने किया कान फिल्म फेस्टिवल मे डेब्यू, सिंपल अंदाज़ मे लूटी महफ़िल

कान फिल्म फेस्टिवल 2022 में धूम मची हुई है। रोज़ सेलेब्स के नए- नए लुक्स सामने आ रहे

कान फिल्म फेस्टिवल 2022 में धूम मची हुई है। रोज़ सेलेब्स के नए- नए लुक्स सामने आ रहे है। जहां ज़्यादातर सितारों ने तड़कती- भड़कते आउटफिट्स से लाइमलाइट खींची, वही बॉलीवुड एक्ट्रेस आदिति राव हैदरी अपने सादगी भरे अंदाज़ में नज़र आई। इस इंटरनेशनल इवेंट में उनका ये सिंपल लुक खूब वायरल हो रहा है। इस खूबसूरत अंदाज़ में उन्हें देख हर कोई उनका दीवाना हो गया। 
1653116716 281658298 733507434752522 4096906713284487468 n
आदिति ने अपने कान डेब्यू के लिए सब्यसाची की डिजाइन की हुई साड़ी को चुना। आदिति ने इंस्टाग्राम पर अपने कान लुक की तस्वीरें शेयर की है। ये तस्वीरें इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गई हैं। उन्होंने तस्वीरों के कैप्शन में लिखा, ‘मेरी अम्मा को बहुत फक्र महसूस होगा। सिम्पलिसिटी और ट्रैडिशन मेरी फेवरिट सब्यसाची साड़ी में।’ 
1653116726 282330650 5963844973642312 4502531677891861993 n
तस्वीरों में आदिति को हैंड डायड एम्ब्रॉयडेड आइवरी ओर्गान्जा साड़ी में देखा जा सकता है, जिसे सब्यसाची की बंगाल रॉयल कलेक्शन वाली जूलरी के डायमंड चोकर के साथ पहना गया है। भारतीय साड़ी कभी धोका नहीं देती। चाहे मौका कोई भी क्यों न हो साड़ी में हर लड़की खूबसूरत ही लगती है। ऐसे में एक्ट्रेस भी बेहद प्यारी लग रही है।  

वैसे आपको बता दे, ऐसा दूसरी बार हुआ है जब सब्यसाची आउटफिट पहनकर कोई सेलेब्रिटी कान फिल्म फेस्टिवल में पहुंचा है। वही, आदिति राव हैदरी ने इस दौरान की कई सारी तस्वीरें और वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं जिससे पता चलता है कि वह इस इवेंट में पहुंचने को लेकर कितनी एक्साइटेड हैं।

वही आदिति राव हैदरी ने मीडिया के साथ बातचीत में बताया कि वह पहले ही कान्स में डेब्यू करने वाली थीं लेकिन फिर लॉकडाउन लग गया और चीजें पोस्टपोन हो गईं। उन्होंने बताया, ‘अब मैं इस साल जा रही हूं, क्योंकि मैं कई सारी चीजें कर रही हूं इसलिए मेरा शेड्यूल काफी टाइट है। इसे लेकर मैं काफी एक्साइटेड हूं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।