हाथों में धनुष-बाण लिए श्रीराम के किरदार में लोगों का दिल जीतने निकले प्रभास, सोशल मीडिया पर छाए आदिपुरुष - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हाथों में धनुष-बाण लिए श्रीराम के किरदार में लोगों का दिल जीतने निकले प्रभास, सोशल मीडिया पर छाए आदिपुरुष

प्रभास की मच अवेडेट फिल्म आदिपुरुष को लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट है। फैंस के एक्साइटमेंट को बढ़ाते

प्रभास की मच अवेडेट
फिल्म आदिपुरुष को लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट है। फैंस के एक्साइटमेंट को बढ़ाते
हुए अब फिल्म की टीम ने आदिपुरुष का पहला पोस्टर जारी किया है। फिल्म के निर्देशक ओम
रावत ने सोशल मीडिया पर फिल्म के पोस्टर को शेयर किया है। पोस्टर शेयर करने के बाद
से फिल्म ट्वीटर पर ट्रेंड कर रहा है। वहीं, पोस्टर रिलीज के साथ ही फिल्म के टीजर
रिलीज की जानकारी भी दी गई है। तो आइए जानते है टीजर कब और कहां रिलीज होगा।

फिल्म आदिपुरुष एक ऐसी फिल्म है, जो काफी लंबे समय से चर्चा में बनी हुई है।
फैंस के साथ साथ ट्रेड एक्सपर्ट और क्रिटिक्स भी फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर
रहे हैं। फिलहाल फिल्म की टीम ने लोगों की एक्साइमेंट को देखते हुए फिल्म के पोस्टर
को रिवील किया है। बता दें कि फिल्म में प्रभास के साथ साथ कृति सेनन, सैफ अली खान
और सनी सिंह भी नजर आएंगे।

1664512890 prabhas kriti sanon adipurush

फिल्म के पहले पोस्टर में प्रभास
भगवान श्रीराम के किरदार में दिखाई दे रहे हैं। पोस्टर में घुटनों पर बैठे हुए आसमान
की तरफ देख रहे हैं। प्रभास की हाथों में धनुष-बाण दिखाई दे रहा है, जिसे वो आसमान
की तरफ साधते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, पोस्टर को हिंदी के अलावा साउथ की कुछ
भाषाओं में भी रिलीज किया गया है। बता दें कि आदिपुरुष पैन इंडिया रिलीज है।

1664513027 255539677 200636078882767 5441007776993683026 n.webp 1636621644660 1646107231900

फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत
ने पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा कि,
आरंभ…, हमारी इस जादुई यात्रा की
शुरुआत का हिस्सा बनें
, उत्तर प्रदेश के
अयोध्या स्थित सरयू नदी के किनारे। फिल्म का पहला पोस्टर और टीजर
2 अक्टूबर को शाम 7 बजकर 11 मिनट पर रिलीज
किया जाएगा। फिल्म
12 जनवरी 2023
को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

आपको बता दें कि आदिपुरुष
का पूरा बजट 500 करोड़ रुपये का है। फिल्म अपनी बजट को लेकर काफी चर्चा में हैं। फिल्म
में प्रभास श्रीराम की भूमिका में दिखाई देंगे। तो वहीं, कुछ रिपोर्ट्स की मानें
तो सैफ अली खान रावण को किरदार में, कृति सेनन सीता मां की किरदार में औरसनी सिंह
लक्ष्मण की किरदार में नजर आएंगे। फैंस के साथ साथ फिल्म मेकर्स और कास्ट को भी फिल्म
से बहुत उम्मीद हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।