इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म आदिपुरुष के रिलीज में अब बस चंद दिनों की ही देरी हैं। जैसे-जैसे फिल्म की रिलीज़ डेट नजदीक आ रही है फैंस की एक्साटमेंट और भी ज्यादा बढ़ती हुई दिखाई दे रही हैं। कृति सेनन और प्रभाष स्टारर इस फिल्म के रिलीज से पहले ही काफी ज्यादा लाइमलाइट में बनी हुई हैं। फिल्म को लेकर आए दिन नए-नए विवाद और अपडेट सुनने को मिलते रहते हैं। ऐसे में अब फिल्म को लेकर एक और नई खबर इंटरनेट पर जमकर सुर्खियां बटोर रहा हैं।
दरअसल फिल्म के एडवांस बुकिंग के अब आकड़े भी सामने आने लगे हैं।पहले दिन के कलेक्शन को देखकर ऐसा लगता है कि फिल्म ताबड़तोड़ कमाई करने वाली है। रिपोर्ट्स की मानें तो आदिपुरुष तीन नेशनल चेन, पीवीआर, आईनॉक्स और सिनेपोलिस में लगभग 18,000 टिकट बेच चुकी है। करीब 25000 टिकटों की बिक्री के साथ रात को आदिपुरुष के काउंटर बंद किए गए हैं।
वीकेंड के लिए भी अभी से बुकिंग शुरू हो गई है। इसके लिए करीब लिए आदिपुरुष ने नेशनल चेन्स में 35,000 टिकट बेचे हैं। आदिपुरुष की एडवांस बुकिंग का ट्रेंड देखकर ऐसा लगता है कि ओपनिंग डे के लिए फिल्म के 4.5 लाख से 5 लाख तक टिकट नेशनल चेन्स में एडवांस बुक हो सकते हैं। वही अब इस तरह की ताबड़तोड़ कमाई देखने के बाद ऐसा कयास लगाया जा रहा है की फिल्म अब तक की ब्लॉकबस्टर फिल्म रह चुकी केजीएफ और पठान का भी रिकॉर्ड तोड़ सकती हैं।
बता दें कि मोस्ट अवेटेड ‘आदिपुरुष’ 16 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म में प्रभास श्रीराम के रूप में नजर आए तो वहीं कृति सीता माता के रूप में दिखाई देंगी। फिल्म को लेकर काफी एक्साइटमेंट है। खास बात ये है कि 500 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म पहले ही 400 करोड़ की कमाई कर चुकी है।
ऐसे में देखना दिलचस्प रहेगा कि रिलीज होने के बाद ये फिल्म कितने रिकॉर्ड तोड़ पाती है। मूवी क्रिटिक्स का कहना है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कई बड़े रिकॉर्ड्स तोड़ देगी।